बड़ी खबरें

पीएम मोदी का आज महाराष्ट्र दौरा, विश्वकर्मा कार्यक्रम में होंगे शामिल, महिलाओं के लिए खास योजना का करेंगे शुभारंभ 16 घंटे पहले भारत ने मालदीव के लिए दिखाई दरियादिली,एक वर्ष के लिए मालदीव को दी 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता 16 घंटे पहले आईफोन 16 सीरीज की आज से शुरू होगी बिक्री, मुंबई में Apple स्टोर के बाहर उमड़ी भारी भीड़ 16 घंटे पहले मिशन कर्मयोगी' से जुड़े यूपी के 94 हजार सरकारी कर्मचारी और अधिकारी,कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाना है उद्देश्य 16 घंटे पहले त्योहारी सीजन में लखनऊ से होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, हरिद्वार-दिल्ली के यात्रियों को सुविधा, अयोध्या एक्सप्रेस में बढ़ेंगे अतिरिक्त कोच 16 घंटे पहले अब CHC-PHC पर होगी एचआईवी, थॉयराइड, आर्थराइटिस की जांच, लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में शुरू हुई सुविधा, 48 घंटे में आएगी रिपोर्ट 16 घंटे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, में 300 वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख आज, 8वीं पास तुरंत करें अप्लाई 16 घंटे पहले UPSC- ESE 2025 का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 64 हजार से ज्यादा, महिलाओं के लिए नि:शुल्क आवेदन 16 घंटे पहले न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में 325 पदों पर निकली भर्ती, 21 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई 16 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक; हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा वीडियो लाइव किया 15 घंटे पहले भारत की दूसरी पारी शुरू, 227 रन की है बढ़त, बांग्लादेश की टीम 149 रन पर हुई ऑलआउट 12 घंटे पहले

नौ साल की उम्र में बायां हाथ हुआ था फ्रैक्चर, फिर भी सचिन ने नहीं मानी हार, पैरालंपिक में जीता सिल्वर मेडल

Blog Image

पेरिस पैरालंपिक 2024 के सातवें दिन, आज यानी 4 सितंबर (बुधवार) को भारतीय एथलीटों ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया। भारत के पैराएथलीट सचिन सरजेराव खिलारी ने पुरुषों की शॉट पुट (F46) प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। मौजूदा पैरालंपिक में यह भारत का 21वां पदक है। अब तक भारत ने 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं।

कनाडाई खिलाड़ी ने जीता गोल्ड

फाइनल मुकाबले में सचिन सरजेराव खिलारी ने अपने दूसरे प्रयास में 16.32 मीटर की दूरी फेंकी। इस इवेंट का गोल्ड मेडल कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने जीता, जिन्होंने 16.38 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। वहीं, क्रोएशिया के बाकोविक लुका ने 16.27 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इस इवेंट में भारत के मोहम्मद यासर आठवें और रोहित कुमार नौवें स्थान पर रहे।

सचिन सरजेराव खिलारी का फाइनल में प्रदर्शन

  1. पहला थ्रो - 14.72 मीटर
  2. दूसरा थ्रो - 16.32 मीटर
  3. तीसरा थ्रो - 16.15 मीटर
  4. चौथा थ्रो - 16.31 मीटर
  5. पांचवां थ्रो - 16.03 मीटर
  6. छठा थ्रो - 15.95 मीटर

खेल के प्रति सचिन का जुनून

34 वर्षीय सचिन सरजेराव खिलारी महाराष्ट्र के सांगली जिले से हैं। बचपन में 9 साल की उम्र में एक साइकिल दुर्घटना में उनका बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना जुनून बरकरार रखा। शुरुआत में उन्होंने भाला फेंकने की कोशिश की, लेकिन कंधे की चोट के बाद उन्होंने शॉट पुट को अपना मुख्य खेल बना लिया। यह बदलाव उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ।

भारत को 40 साल बाद शॉट पुट में मिला मेडल

भारत को पैरालंपिक में पुरुषों के शॉट पुट इवेंट में 40 साल बाद मेडल मिला है। इससे पहले 1984 में जोगिंदर सिंह बेदी ने यह कारनामा किया था। वहीं, 2016 के रियो ओलंपिक में दीपा मलिक ने महिलाओं के शॉट पुट इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। आठ साल बाद भारत को इस खेल में दोबारा मेडल मिला है।

सचिन का एशियन गेम्स में प्रदर्शन

सचिन सरजेराव खिलारी ने मई 2024 में जापान में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर एशियन रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा, उन्होंने पिछले साल चीन के हांगझाओ में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, जो कुल मिलाकर 19 मेडल्स थे। यह पैरालंपिक में भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। 1972 में मुरलीकांत पेटकर ने पैरालंपिक में भारत को पहला मेडल जिताया था। मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर हाल ही में 'चंदू चैम्पियन' फिल्म भी आई थी।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

  1. अवनि लेखरा (शूटिंग) - गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
  2. मोना अग्रवाल (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
  3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
  4. मनीष नरवाल (शूटिंग) - सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
  5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
  6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
  7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
  8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)
  9. नितेश कुमार (बैडमिंटन) - गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL3)
  10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SUS)
  11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन) - सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
  12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन) - सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4)
  13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी) - ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन
  14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स) - गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F64 वर्ग)
  15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)
  16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400 मीटर (T20)
  17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)
  18. शरद कुमार (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)
  19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)
  20. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)
  21. सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट (F46)

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें