बड़ी खबरें

वडोदरा में महिसागर नदी पर बना पुल ढहा, कई वाहन नदी में गिरे; नौ लोगों की मौत 11 घंटे पहले बिहार में विपक्षी दलों का चक्काजाम; पटना में प्रदर्शन कर रहे राहुल और तेजस्वी 11 घंटे पहले नामीबिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय से की मुलाकात 11 घंटे पहले चुरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो लोगों की मौत; घटनास्थल पर मलबा बिखरा 10 घंटे पहले

नंबर-1 की कुर्सी छिनी! जो रूट को पछाड़कर इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास –कौन है नया टेस्ट किंग?

Blog Image

आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग ने क्रिकेट जगत में बड़ा उलटफेर कर दिया है। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने अपने ही देश के दिग्गज जो रूट को पछाड़ते हुए नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज़ का ताज पहन लिया है। एजबेस्टन टेस्ट में ब्रूक ने शानदार 158 रनों की पारी खेलकर यह मुकाम हासिल किया। रूट अब 18 रेटिंग अंकों से पीछे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

गिल की छलांग, यशस्वी और पंत टॉप-10 में

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 15 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाकर टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में छठे स्थान पर जगह बना ली है। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में 269 और 161 रन की दो ऐतिहासिक पारियां खेलीं, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया। गिल अब ब्रूक से केवल 79 रेटिंग अंक पीछे हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल चौथे और ऋषभ पंत आठवें स्थान पर हैं।

जेमी स्मिथ और मुल्डर की एंट्री

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रैंकिंग में 16 स्थान की छलांग लगाई और अब वे टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रनों की पारी खेली और 34 स्थान उछलकर 22वें स्थान पर आ गए हैं। मुल्डर अब टेस्ट ऑलराउंडर्स में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाज़ी में भी भारत का दबदबा

टेस्ट गेंदबाज़ों की सूची में जसप्रीत बुमराह अब भी नंबर-1 पोजिशन पर कायम हैं। मोहम्मद सिराज ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और छह स्थान की छलांग लगाकर अब 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।

वनडे में गिल का कब्ज़ा, श्रीलंका के सितारे चमके

वनडे रैंकिंग में भी भारत की स्थिति मज़बूत है। शुभमन गिल ने नंबर-1 स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वहीं, श्रीलंका के चरिथ असालंका अब छठे स्थान पर और कुसल मेंडिस 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वानिंदु हसारंगा ने नौ विकेट झटककर गेंदबाज़ों की रैंकिंग में आठवां स्थान हासिल किया।

हर फॉर्मेट में चमक रहे हैं भारतीय सितारे

भारत के लिए यह रैंकिंग कई मायनों में खास है। बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और ऑलराउंड प्रदर्शन में भारतीय खिलाड़ियों ने वैश्विक स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। आने वाले समय में गिल, यशस्वी, बुमराह और जडेजा जैसे सितारे भारतीय क्रिकेट को और ऊंचाई पर ले जाने का माद्दा रखते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें