बड़ी खबरें
प्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत योगी सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने जा रही है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित समूह ग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव ने सभी विभागों को खिलाड़ियों के लिए 2% आरक्षित रिक्तियों को जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव खेल डॉ नवनीत सहगल ने बताया है कि सरकारी विभागों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की संविदा के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। विभागों में 2% रिक्तियों को खिलाड़ियों के माध्यम से भरने के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सरकारी सेवा का अवसर मिलने से उनका मनोबल बढ़ेगा खिलाड़ियों के योगदान को सम्मान देने के लिए उन्हें स्थाई रोजगार मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है।
खिलाड़ियों की मदद के लिए शुरू हुआ खेलसाथी पोर्टल-
प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए खेल साथी पोर्टल का शुभारंभ किया है। खेल विभाग द्वारा नोडल एजेंसी यूपीडेस्को और सेवा प्रदाता कंपनी ओमनी नेट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के समन्वय से खेल साथी पोर्टल को विकसित किया गया है। इसको www.khelsathi.in पर जाकर देखा जा सकता है। इस पोर्टल को उत्तर प्रदेश मूल के राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा सामान्य नागरिकों द्वारा विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। इस पोर्टल का उद्देश्य उन खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाना है जो उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी हैं। इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी प्रदेश सरकार से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए नामांकन भर सकते हैं। वित्तीय सहायता एवं मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। राजपत्रित अधिकारी के रूप में सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 15 July, 2023, 11:01 am
Author Info : Baten UP Ki