बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

यूपी के सरकारी विभागों में जल्द होगी खिलाड़ियों की भर्ती

Blog Image

प्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत योगी सरकार  खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने  जा रही है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित समूह ग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव ने सभी विभागों को खिलाड़ियों के लिए 2% आरक्षित रिक्तियों को जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव खेल डॉ नवनीत सहगल ने बताया है कि सरकारी विभागों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की संविदा के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। विभागों में 2% रिक्तियों को खिलाड़ियों के माध्यम से भरने के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सरकारी सेवा का अवसर मिलने से उनका मनोबल बढ़ेगा खिलाड़ियों के योगदान को सम्मान देने के लिए उन्हें स्थाई रोजगार मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है।

खिलाड़ियों की मदद के लिए शुरू हुआ खेलसाथी पोर्टल-

प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए खेल साथी पोर्टल का शुभारंभ किया है। खेल विभाग द्वारा नोडल एजेंसी यूपीडेस्को और सेवा प्रदाता कंपनी ओमनी नेट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के समन्वय से खेल साथी पोर्टल को विकसित किया गया है। इसको  www.khelsathi.in पर जाकर देखा जा सकता है। इस पोर्टल को उत्तर प्रदेश मूल के राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा सामान्य नागरिकों द्वारा विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। इस पोर्टल का उद्देश्य उन खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाना है जो उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी हैं। इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी प्रदेश सरकार से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए नामांकन भर सकते हैं। वित्तीय सहायता एवं मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। राजपत्रित अधिकारी के रूप में सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें