बड़ी खबरें
आज 6 फरवरी को नागपुर में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला खास बन गया क्योंकि यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को डेब्यू कैप दी वहीं हर्षित राणा को मोहम्दम शमी से कैप मिली। आज प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली को जगह नहीं मिली है। क्या यशस्वी और हर्षित अपने डेब्यू को यादगार बना पाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।
यशस्वी और हर्षित का वनडे डेब्यू
टेस्ट और टी20 में पहले ही डेब्यू कर चुके इन दोनों खिलाड़ियों के वनडे करियर की शुरुआत टीम के लिए एक अहम मोड़ हो सकती है।
यशस्वी जायसवाल:
वनडे डेब्यू से पहले यशस्वी ने 19 टेस्ट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 32 लिस्ट ए मैचों में 5 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 1511 रन बनाए हैं।
श्रेयस या गिल में किसे मिलेगा तीसरा स्थान?
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा और यशस्वी ओपनिंग करेंगे। तीसरे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच टक्कर है। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी क्रम में आएंगे। ऋषभ पंत की बजाय केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इंग्लैंड: बेन डकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 February, 2025, 2:41 pm
Author Info : Baten UP Ki