बड़ी खबरें

संसद सत्र का दूसरा दिन:अडाणी मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, राहुल बोले- उन्हें जेल में होना चाहिए 10 घंटे पहले भारत सरकार ने शुक्रयान के लिए दी मंजूरी, 2028 में शुक्र की कक्षा में उपग्रह भेजेगा इसरो 10 घंटे पहले UP के 8 खिलाड़ी पर लगी बोली, IPL 2025 में 13 खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर, भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे, RCB ने 10.75 करोड़ में खरीदा 10 घंटे पहले यूपी 69000 शिक्षक भर्ती में मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, आरक्षित-अनारिक्षत दोनों पक्षों को न्याय की उम्मीद 10 घंटे पहले यूपी में पैसा लेकर ट्रक छोड़ने के आरोप में राज्य कर में सहायक आयुक्त सहित दो सस्पेंड, विभाग में खलबली 10 घंटे पहले राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पूर्वांचल के खिलाड़ियों का जलवा, UP टीम से खेलेंगी तनीशा व मान्या 10 घंटे पहले यूपी में कोहरे से लुढ़का पारा, दिन के तापमान में भी गिरावट शुरू, बिगड़ा ट्रेनों और विमानों का संचालन शेड्यृल 10 घंटे पहले यूपी के 70 विभागों में जूनियर असिस्टेंट यानी क्लर्क के 2702 पदों पर होगी भर्ती, 23 दिसंबर से ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म 10 घंटे पहले BSF ने 10वीं पास के लिए 275 पदों पर निकाली भर्ती, 147 रुपए है फीस, सैलरी 69 हजार से ज्यादा 10 घंटे पहले 'महायुति में कभी मतभेद नहीं रहा', एकनाथ शिंदे के बयान पर बोले फडणवीस- हमने सभी फैसले साथ में लिए 2 घंटे पहले 'मुझे सीएम बनने की लालसा नहीं, पीएम मोदी और अमित शाह का फैसला मंजूर', एकनाथ शिंदे ने साफ किया रुख 2 घंटे पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का भाजपा पर हमला, कहा- गौतम अदाणी को बचा रही सरकार, नहीं हो रही जांच 2 घंटे पहले

IPL के मैदान में यूपी के होंगे दर्जन भर से ज्यादा खिलाड़ी, भुवनेश्वर कुमार बने सबसे महंगे खिलाड़ी

Blog Image

उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में बड़ी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है। इस बार यूपी के कुल 13 खिलाड़ी विभिन्न टीमों का हिस्सा बनेंगे, जिनमें 8 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा गया और 5 खिलाड़ी रिटेन किए गए। इस प्रदर्शन ने उत्तर प्रदेश को एक बार फिर से क्रिकेट जगत में चर्चा का केंद्र बना दिया है।

भुवनेश्वर कुमार बने सबसे महंगे खिलाड़ी-

उत्तर प्रदेश के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। भुवनेश्वर का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था, लेकिन उनकी जबरदस्त फॉर्म और अनुभव को देखते हुए टीमों के बीच होड़ मच गई।

नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लगी बोली-

यूपी के खिलाड़ियों ने इस बार ऑक्शन में शानदार प्रदर्शन किया। स्वास्तिक चिकारा और अभिनंदन सिंह को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में RCB ने खरीदा।

  • आर्यन जुयाल: लखनऊ सुपरजायंट्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा।
  • जिशान अंसारी: सनराइजर्स हैदराबाद ने बेस प्राइस 30 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपये में खरीदा।
  • नितीश राणा: राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ से बढ़ाकर 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • विप्रज निगम: दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को 50 लाख रुपये में टीम में शामिल किया।
  • समीर रिजवी: दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख बेस प्राइस के बावजूद 95 लाख रुपये में उन्हें खरीदा।

रिटेन किए गए खिलाड़ी-

उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ियों को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किया।

  • ध्रुव जुरेल: राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
  • कुलदीप यादव: दिल्ली कैपिटल्स ने 13.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
  • रिंकू सिंह: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 13 करोड़ रुपये में अपने साथ बनाए रखा।
  • यश दयाल: RCB ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
  • मोसिन खान: लखनऊ सुपरजायंट्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया।

कई खिलाड़ियों पर लगी थीं उम्मीदें-

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) को इस बार अपने कई खिलाड़ियों पर बोली लगने की उम्मीद थी। अंकित राजपूतशिवम मावीआकिब खानविजय यादव, और रितुराज शर्मा जैसे खिलाड़ियों के बिकने की संभावनाएं थीं। हालांकि, ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला।

यूपी क्रिकेट का बढ़ता दबदबा-

उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का आईपीएल में चयन बताता है कि राज्य में क्रिकेट की प्रतिभा लगातार निखर रही है। खासकर भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों ने यूपी क्रिकेट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के कोच और ट्रेनर्स ने इन खिलाड़ियों की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।

यूपी के युवाओं के लिए प्रेरणा-

आईपीएल 2025 में यूपी के 13 खिलाड़ियों की भागीदारी राज्य के उभरते क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। यह न केवल खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यूपी क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकेत भी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें