बड़ी खबरें
फर्रुखाबाद नगर पालिका गृहकर और जलकर वसूलने के लिए अब पूरी सख्ती से आगे बढ़ रही है। कर में छूट देने की योजना समाप्त हो चुकी है और अब समय पर कर न जमा करने वालों पर ब्याज लगाने की तैयारी की जा रही है। बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसने के लिए पालिका ने अपनी टीमें तैनात कर दी हैं। अनुमानित ₹12 करोड़ का गृहकर और जलकर शहर के व्यवसायिक, आवासीय और सरकारी भवनों पर बकाया है। इसके वसूली को लेकर पालिका के अधिकारी हर दिन दौड़-धूप कर रहे हैं।
सरकारी विभाग भी बने बड़े बकायेदार, वसूली में पिछड़े-
नगर पालिका की सख्ती का असर तो दिखने लगा है, लेकिन सरकारी विभागों की ओर से कर जमा करने में लापरवाही देखने को मिल रही है। हालांकि कुछ विभागों ने अपने बकाया कर को चुकाने की पहल की है, लेकिन कई बड़े विभाग अब भी कर नहीं भर पा रहे हैं। जहां पहले पालिका की कर वसूली में ज्यादा रुचि नहीं थी, अब शासन के सख्त निर्देशों के बाद पालिका घर-घर दस्तक देकर गृहकर और जलकर की वसूली कर रही है।
बड़े सरकारी विभागों पर बकाया कर की सूची-
नगर पालिका की वसूली रिपोर्ट के अनुसार, कई सरकारी विभागों पर बड़ा बकाया है। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
निजी संस्थान और व्यवसायिक भवन भी बकायेदार-
न सिर्फ सरकारी विभाग बल्कि शहर के बड़े होटलों, मैरिज हॉल, रेस्टोरेंट, कॉलेज और अस्पतालों पर भी भारी बकाया है। निजी संस्थानों की सूची में शामिल हैं:
आवासीय और व्यवसायिक भवनों पर बकाया-
व्यक्तिगत और व्यवसायिक भवनों पर भी पालिका का भारी बकाया है:
आगे की कार्रवाई क्या होगी?
पालिका द्वारा समय से कर जमा न करने वालों पर ब्याज लगाने की योजना लागू की जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में बकायेदारों पर दबाव बढ़ेगा। इसके साथ ही पालिका ने साफ कर दिया है कि अब और छूट की कोई संभावना नहीं है।
Baten UP Ki Desk
Published : 7 October, 2024, 7:16 pm
Author Info : Baten UP Ki