बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास: ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Blog Image

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2023 के फाइनल में रूस के डेनियल मेदवेदेवका को हरा कर अपना 24वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत लिया है। जोकोविच ने पहला सेट आसानी से 6-3 से जीत हासिल कर लिया है। इसके बाद दूसरे सेट में जोकोविच और मेदवेदेव के बीच जोरदार टक्कर हुई, जो एक घंटे 44 मिनट तक चली। जोकोविच ने यह सेट 7-6 (7-5) से जीता। इसके बाद तीसरे सेट में जोकोविच ने 6-3 से जीत हासिल कर मेदवेदेव को हरा दिया। इस तरह के कड़े मुकाबले के बीच सर्बिया के 36 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने 6-3, 7-6 (7-5), 6-3 से जीत दर्ज की है।  जोकोविच ने सेमीफाइनल में अमेरिका के बेन शेल्टन को लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 7-6 से हराया और सातवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई। शेल्टन के खिलाफ मैच इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में उनका 100वां मैच भी था।

जोकोविच का यह चौथा यूएस ओपन खिताब 
इस साल की शुरुआत में ही जोकोविच ने राफेल नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था। इस तरह से जोकोविच ने साल 2023 में चार में से तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।

आपको बता दें कि जोकोविच अब तक 36 बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल चुके हैं और 24 खिताब जीते हैं। वह 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और सात बार विंबलडन चैंपियन रह चुके हैं। इसके साथ ही वह तीन बार फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं। जोकोविच ने आखिरी बार 2018 में यूएस ओपन का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट के बाद जोकोविच ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच इससे पहले सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (मेंस और विमेंस सिंग्लस) जीतने के मामले में सेरेना विलियम्स (23 ग्रैंड स्लैम) की बराबरी पर थे। उन्होंने ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में अब ऑस्ट्रेलिया की पूर्व टेनिस स्टार मार्गरेट कोर्ट की बराबरी कर ली है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें