भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो वनडे में उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। यह महिलाओं के वनडे क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है, और भारत ने सिर्फ 3 दिन पहले ही आयरलैंड के खिलाफ 370 रन बनाकर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था।
सबसे तेज शतक बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर
भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने महज 70 गेंदों में शतक जड़ते हुए भारत की सबसे तेज शतक बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल किया। मंधाना ने 135 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 80 गेंदों का सामना किया। उनका शतक भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बन गया है।
प्रतीका रावल और मंधाना की ऐतिहासिक साझेदारी
प्रतीका रावल ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 129 गेंदों पर 154 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया। इस जबरदस्त साझेदारी ने आयरलैंड के सामने विशाल लक्ष्य रखा।
ऋचा घोष की भी आक्रामक पारी
भारत के लिए ऋचा घोष ने 42 गेंदों पर 59 रन की तेज पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 435 तक पहुंच सका। ऋचा की आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत के विशाल स्कोर को और भी पुख्ता किया।
तीन दिन में भारतीय टीम का नया रिकॉर्ड
भारत ने सिर्फ तीन दिन के भीतर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। 12 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने 370 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। अब, 435 रन बनाकर टीम इंडिया ने उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत महिला:
स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्ज, तेजल हसबनीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, मिन्नू मणि, तितास साधु और तनुजा कंवर।
आयरलैंड महिला:
गैबी लुईस (कप्तान), सारा फोर्ब्स, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लिआ पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रीली (विकेट कीपर), अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसे, फ्रेया सार्जेंट बॉलिंग और अलाना डाल्जेल।