बड़ी खबरें

'स्वर्ण मंदिर में तैनात नहीं की गई थी एयर डिफेंस गन', भारतीय सेना ने दी जानकारी 4 घंटे पहले वक्फ कानून पर कल फिर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम राहत के लिए मजबूत मामला पेश करने की जरूरत 4 घंटे पहले कर्नाटक में भारी बारिश, 8 की मौत:बेंगलुरु में 500 घर डूबे 4 घंटे पहले BCCI का बड़ा फैसला, अहमदाबाद में होगा IPL 2025 का फाइनल 4 घंटे पहले

न्यू चंडीगढ़ पहली बार करेगा प्लेऑफ मैचों की मेजबानी, इस शहर में बजेगा IPL 2025 का फाइनल बिगुल!

Blog Image

आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और अब इस सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों का संशोधित कार्यक्रम सामने चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि फाइनल अब कोलकाता के ईडेन गार्डेंस की बजाय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

अहमदाबाद को मिली फाइनल की मेजबानी

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अनुसार, 3 जून को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जबकि 1 जून को यहीं क्वालिफायर-2 भी होगा। पहले फाइनल के लिए कोलकाता का नाम सामने रहा था, लेकिन मौसम और अन्य प्रशासनिक कारणों के चलते बदलाव किया गया है।

न्यू चंडीगढ़ को मिला दो बड़े मैचों का जिम्मा

29 मई को क्वालिफायर-1 और 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यदवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (PCA स्टेडियम) में खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब न्यू चंडीगढ़ इतने बड़े टूर्नामेंट के अहम मैचों की मेजबानी करेगा।

बारिश ने किया शेड्यूल में फेरबदल

बेंगलुरु में लगातार खराब मौसम और भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी के चलते RCB और SRH के बीच 65वां मुकाबला अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कराया जाएगा। इससे पहले RCB और KKR के बीच 17 मई का मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है।

प्लेऑफ की रेस में कौन कहां?

अब तक पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसे दिग्गज पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

अतिरिक्त समय का प्रावधान

BCCI ने ग्रुप स्टेज के शेष मैचों और प्लेऑफ के लिए अतिरिक्त एक घंटे का प्रावधान किया है ताकि बारिश या किसी अन्य कारण से मैच बाधित होने की स्थिति में खेल को पूरा किया जा सके। अब तक तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। आईपीएल 2025 के ये संशोधन दर्शकों के लिए जहां नया उत्साह लेकर आए हैं, वहीं BCCI की सतर्कता और तत्परता ने आयोजन को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें