बड़ी खबरें

IPL 2024 के 63वें मैच में आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला, शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 12 घंटे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 12 घंटे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और अनुवादक की निकाली भर्ती, 26 मई 2024 है आवेदन की अंतिम तारीख 12 घंटे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए निकाली भर्तियां, 20 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 12 घंटे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का जारी किया रिजल्ट, 87.98 फीसदी पास हुए छात्र 10 घंटे पहले लोकसभा के चौथे चरण में 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान 6 घंटे पहले चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक बंगाल में सर्वाधिक मतदान, जम्मू-कश्मीर में रफ्तार सबसे सुस्त 6 घंटे पहले यूपी में तीन बजे तक 48.41% मतदान, सबसे अधिक धौरहरा तो कानपुर में सबसे कम 5 घंटे पहले काशी पहुंचे पीएम मोदी, मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया रोड शो 5 घंटे पहले पीएम के रोड शो में उत्साहित समर्थक, शंख और शहनाई की गूंज 3 घंटे पहले चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान, पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग 3 घंटे पहले

सुपर संडे में आज फैंस को मिलेगा डबल मजा, गुजरात में RCB तो, चेपॉक में हैदराबाद को है जीत की आस

Blog Image

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज दर्शकों को क्रिकेट का डबल मजा मिलेगा क्योंकि सुपर संडे में  क्रिकेट फैंस को दो मुकाबलों को देखने का मौका मिलेगा। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से  खेला जाएगा। और दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

अगर बात करें पहले मुकाबले की तो, गुजरात के लिए 17वां सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम को नौ मैचों में अब तक केवल चार में ही जीत मिली है और पांच में हार। टीम फिलहाल तालिका में सातवें स्थान पर है। 

आरसीबी और गुजरात के लिए ये मुकाबला खास-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस दोनों ही इस सीजन अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। प्लेऑफ में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर इस मैच को जीत कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। तो आइए जानते हैं दोनो मैचों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है। 

कैसा रहा है दोनो टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात और बेंगलुरु अब तक आईपीएल में तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। गुजरात का पलड़ा इस दौरान भारी दिखाई पड़ता है। बेंगलुरु के खिलाफ गुजरात की टीम दो मुकाबले जीत चुकी है। वहीं गुजरात के खिलाफ बेंगलुरु की टीम सिर्फ एक मैच अपने नाम कर सकी है। दोनों ही टीम इस सीजन में पहली बार एक दूसरे से भिड़ने वाली है। गुजरात को पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 4 रनों से हार का सम्मान करना पड़ा था। आइए जानते हैं दोनों टीमों  की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या है?

गुजरात टाइटंस:

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर [इम्पैक्ट सब: साई सुदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल [इम्पैक्ट सब: स्वप्निल सिंह

अब बात करतें हैं आज के दूसरे मुकाबले की जिसमें चेन्नई और हैदराबाद की टीमें इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। आइए जानते हैं चेपॉक की पिच कैसा खेलेगी? 

 क्या है चेपॉक की पिच रिपोर्ट?

एसए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती आई है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल है। यहां अब तक 80 मैच खेले गए। 47 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 33 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 246/5 है, जो होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था।

कौन हैं हैदराबाद के टॉप स्कोरर?

हैदराबाद भी आज अपना 9वां मुकाबला खेलेगा। टीम 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार से 10 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। टीम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासन फॉर्म में हैं। हेड टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 7 मैच में 325 रन बनाए हैं। टी नटराजन 12 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन


चेन्नई सुपर किंग्स :

ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : समीर रिजवी।

सनराइजर्स हैदराबाद :

पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट और मयंक मारकंडे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें