बड़ी खबरें
आईपीएल के 17वें सीजन का आज 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला आरसीबी के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 7:30 बजे से शुरू होगा। आरसीबी का इस सीजन में प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। आरसीबी टीम ने मौजूदा सीजन में 6 मैचों में से केवल एक ही मैच में जीत दर्ज की है और 5 मैचों में हार का सामना किया है। आखिरी मैच में आरसीबी को मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट से हार मिली थी।
सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस के कंधों पर है, जबकि फाफ डु प्लेसिस के हाथों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी है। तोआइए जानते हैं बेंगलुरू की पिच कैसा खेलेगी और किसको फायदा पहुंचाएगी।
कैसी है बेंगलुरु की पिच?
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बारे में सभी जानते हैं कि ये सपाट होती है और बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। हालांकि अब तक यहां पर इस सीजन के तीन मैच हो चुके हैं, इसलिए स्पिनर्स अपना कुछ जलवा दिखा सकते हैं। हो सकता है कि तेज गेंदबाज यहां पर संघर्ष करते हुए दिखाई दें। हालांकि ये भी गौरतलब है कि अगर आते ही बैटर हिट मारने की कोशिश करेगा तो ये दिक्कत की बात हो सकती है। जो भी बल्लेबाज शुरुआत में रुककर खेलेगा, उसके बाद रन बनाना आसान हो जाएगा।
प्वाइंट्स टेबल में दोनों की पोजिशन-
दोनों टीमों की अंक तालिका मेंपोजिशन की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 5 मैच खेलकर तीन जीते और दो हारे हैं। टीम 6 अंक लेकर इस वक्त चौथे स्थान पर है। वहीं आरसीबी की हालत बहुत ही खराब है। टीम 6 में से अब तक केवल एक ही मैच जीत पाई है। और वह महज 2अंको के साथ दसवें स्थान पर संघर्ष कर रही है। अब तक तीन टीमों के पास चार चार अंक हैं। ऐसे में आरसीबी आज का मैच जीतकर दो अंक और लेकर उन तीन टीमों के साथ खड़ा होने की कोशिश जरूर करेगी।
RCB और SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार/सौरभ चौहान (इम्पैक्ट प्लेयर), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रीस टॉपली
सनराइजर्स हैदराबाद:
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक मारकंडे
Baten UP Ki Desk
Published : 15 April, 2024, 12:56 pm
Author Info : Baten UP Ki