बड़ी खबरें

बायसरन में मारे गए पर्यटकों की याद में बनेगा स्मारक 6 घंटे पहले पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी को लोकपाल ने दी क्लीन चिट 6 घंटे पहले मोदी सरकार के बड़े फैसले: धान, कपास समेत 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया 6 घंटे पहले भूमि दस्तावेज के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सरकार ला रही नया बिल, वैकल्पिक होगा Aadhaar सत्यापन 6 घंटे पहले हवाई हमले में मारा गया हमास का गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार 5 घंटे पहले

आईपीएल फिनाले में गूंजेगी देशभक्ति की गूंज, इन सैन्य अधिकारियों को भेजा गया आमंत्रण

Blog Image

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मंगलवार को खेले जाने वाला मुकाबला इस सीजन का आखिरी लीग मैच होगा। इसके बाद 29 मई से प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे और 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले के साथ आईपीएल का 18वां संस्करण समाप्त होगा।

आईपीएल 2025 का समापन समारोह सशस्त्र बलों को समर्पित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बार समापन समारोह को विशेष रूप देने की योजना बनाई है। यह समारोह भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित होगा और इसका उद्देश्य हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के साहस और वीरता को सम्मानित करना है।

शीर्ष सैन्य अधिकारियों को भेजा गया आमंत्रण

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि बोर्ड ने सीडीएस (Chief of Defence Staff) सहित थल सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुखों को समापन समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा,

"हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हुए हमने इस समापन समारोह को उन्हें समर्पित करने का फैसला किया है। ऑपरेशन सिंदूर ने जिस वीरता से देश की रक्षा की, वह हम सभी के लिए प्रेरणा है।"

सैन्य बैंड की प्रस्तुति और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम

समारोह में भारतीय सैन्य बैंड द्वारा देशभक्ति की धुनों पर प्रस्तुति की भी संभावना है। इसके अलावा, एक भव्य संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जो पूरे आयोजन को और भी खास बनाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों की मौजूदगी के बीच यह कार्यक्रम देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आएगा।

सैकिया ने कहा,

"भले ही क्रिकेट भारत का राष्ट्रीय जुनून है, लेकिन देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा सर्वोपरि है। यही भावना हमें इस आयोजन को सशस्त्र बलों को समर्पित करने की प्रेरणा देती है।"

पहले भी सशस्त्र बलों को किया गया है सम्मानित

यह पहला मौका नहीं है जब बीसीसीआई ने सशस्त्र बलों को सम्मानित किया हो। 2019 में चेन्नई में हुए आईपीएल उद्घाटन समारोह को भी सशस्त्र बलों को समर्पित किया गया था। पुलवामा आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने 20 करोड़ रुपये का योगदान देने का संकल्प लिया था और सैन्य बैंड को समारोह में आमंत्रित किया गया था।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की एक सटीक जवाबी कार्रवाई थी, जिसे 7 मई 2025 को अंजाम दिया गया। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था। भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की गई, जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना ने दिया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य प्रतिष्ठानों को गंभीर नुकसान पहुंचा।

आईपीएल हुआ था एक सप्ताह के लिए स्थगित

भारत-पाकिस्तान तनाव का असर आईपीएल पर भी पड़ा। सुरक्षा कारणों के चलते टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा। फाइनल मुकाबला पहले 25 मई को कोलकाता में होना था, लेकिन संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब यह 3 जून को अहमदाबाद में होगा। इस दौरान कुछ मुकाबलों से पहले राष्ट्रगान भी बजाया गया, ताकि देश के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूती दी जा सके। आईपीएल 2025 का यह समापन समारोह न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बनेगा, बल्कि यह देश की रक्षा करने वाले वीर सपूतों को राष्ट्रीय मंच से सम्मान देने का एक गर्वपूर्ण अवसर भी होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें