बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 18 मिनट पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 18 मिनट पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 17 मिनट पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 15 मिनट पहले

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होगी आज प्लेऑफ की जंग, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात में से कौन जीतेगा ये लड़ाई?

Blog Image

आईपीएल 2024 का ये सीजन धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है क्योंकि अबतक इसमें 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब यह सीजन इस मोड़ पर आ चुका है जिसमें प्लेऑफ की दौड़ शुरू हो गई है। हर रोज एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं और आज 59वां मुकाबला  पिछले सीजन की दो फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात टाइटन्स के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला है। वहीं, चेन्नई के लिए भी प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। चेन्नई का अभी प्लेऑफ में स्थान सुरक्षित नहीं है। हार से टीम की संभावनाएं प्रभावित होंगी।

गुजरात के लिए बेहद जरूरी है ये मैच-

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेले जाने वाले इस मैच को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए  जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आज गुजरात मैच हारती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में जीटी इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी। आइए अब जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में..

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड-

गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं जिनमें 3 बार गुजरात टाइटन्स को जीत मिली है। वहीं, 3 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है। शुरुआती 3 मैच जहां गुजरात ने जीते। वहीं, आखिरी 3 मैच चेन्नई के झोली में गए। दोनों टीमों के बीच इस सीजन में खेले गए एकलौते मुकाबले में चेन्नई ने होम गेम में गुजरात को 63 रन के बड़े अंतर से हराया था।

कैसा रहा दोनों टीमों का परफॉर्मेंस

आईपीएल 2024 के इस सीजन में 11 मैचों में से 6 में जीत हासिल कर 12 अंकों के साथ चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई ने अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया था। वहीं 11 मैचों में मात्र 4 मैच जीतकर 8 प्वाइंट्स के साथ शुभमन गिल की कमान वाली गुजरात की टीम सबसे निचले 10वें स्थान पर काबिज है। गुजरात को अपने पिछले 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी राह अब काफी मुश्किल हो गई है। ऐसे में इस मैच गुजरात की टीम अपना प्रदर्शन सुधारने की पूरी कोशिश में जुटेगी और दोनों ही टीमों के भी जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन 


चेन्नई सुपर किंग्स-

रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली/डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।

गुजरात टाइटंस -

शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोश लिटिल, मोहित शर्मा और संदीप वॉरियर।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें