बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

IPL-2023- इन टीमों में होगी प्लेऑफ की भिड़ंत

Blog Image

आईपीएल (IPL-2023) में तमाम लीग मैच समाप्त हो गए है। इस सीजन का अंतिम मैच बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला गया, जिसमें बैंगलोर की टीम हार के साथ ही प्ले ऑफ से बाहर हो गई। इस मुकाबले के बाद अब प्लेऑफ का शेड्यूल जारी हुआ है। शेड्यूल के मुताबिक इस सीजन में पिछले साल के विजेता गुजरात(Gujrat), मुंबई, चेन्नई (chennai) और लखनऊ की टीमें प्लेऑफ में जगह बनाई है।

पहला गुजरात और सीएसके तो दूसरा लखनऊ और मुंबई से 

आईपीएल 2023 (IPL-2023) का पहला प्लेऑफ मैच (IPL-PlayOff Match) गुजरात और सीएसके के बीच 23 मई को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि पहले क्वालीफायर के बाद 24 मई को एलिमिनेटर मैच मुंबई (Mumbai Indians) और लखनऊ (Lucknow Superjoinst) के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वो पहले क्वालीफायर विजेता के साथ 26 को मोदी स्टेडियम (Modi stadium) अहमदाबाद में भिड़ेगी। 

इस दूसरे क्वालीफायर मैच में जो टीम जीत दर्ज करेगी वो फ़ाइनल मुकाबला मोदी स्टेडियम (Modi stadium) में 28 मई को खेलेंगी। अब देखने वाली बात है कि इस बार आईपीएल (IPL-2023) की विजेता कौन सी टीम होती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें