बड़ी खबरें
इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फानइल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 पर सिमट गई। जिसकी वजह से टीम इंडिया को पहली पारी की शुरूआत करने आने पड़ा। भारतीय टीम पहली पारी में शुरूआत में बुरी तरह से बिखर गई। अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने टीम को संभाला। दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।
टीम इंडिया 318 रनों से चल रही पीछे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फानइल में पहली पारी में शुरूआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए। दोनों खिलाड़ियों ने सकारात्मक बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन दोनों खिलाड़ी दूसरे सेशन में ही सस्ते में आउट गए। रोहित 15 और गिल 13 रन बनाए। वहीं मध्य क्रम के बल्लेबाजों से भी बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी के सामने मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने सिरेंडर कर दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा 14 और विराट कोहली मिचेल स्टार्क की गेद पर 14 रन बनाकर स्पिल में कैच आउट हो गए।
वहीं 2 साल बाद टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला। उन्होंने मुश्किल समय में बेहतरीन बल्लेबाजी की। जबकि दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा ने उनका बखूबी साथ दिया। दोनों खिलाड़ियों ने काउंटर अटैक जारी रखा। इस दौरान जडेजा और रहाणे के 84 गेदों में 50 रनों की साझेदारी भी हुई। जडेजा 51 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट ह गए, उन्हें नॉथन लॉयन ने अपना शिकार बनाया। बता दें कि अजिंक्य रहाणे 29 और केएस भरत 5 रन बनाकर नाबाद हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 9 June, 2023, 8:59 am
Author Info : Baten UP Ki