बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 11 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 11 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 11 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 11 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 11 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 11 घंटे पहले

भारत ने पैरालंपिक में किया धमाकेदार आगाज, सुकांत, सुहास और तरुण ने किया कमाल

Blog Image

भारत के पैरा एथलीटों ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। बैडमिंटन के पुरुष एकल मुकाबलों में भारतीय शटलरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।

सुकांत कदम की शानदार वापसी

31 वर्षीय सुकांत कदम ने ग्रुप बी के अपने शुरुआती मैच में मलेशिया के मोहम्मद अमीन बुरहानुद्दीन के खिलाफ बेहतरीन वापसी की। पहला गेम 17-21 से हारने के बाद, सुकांत ने धैर्य बनाए रखते हुए 21-1 और 22-20 से जीत दर्ज की और मुकाबले को अपने नाम किया।

सुहास यथिराज की दमदार जीत

टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता सुहास यथिराज ने ग्रुप ए के मैच में इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी को बिना किसी कठिनाई के पराजित किया। सुहास ने केवल 22 मिनट में 21-7, 21-5 से मुकाबला जीत लिया, जिससे उनकी दमदार फॉर्म का परिचय मिला।

तरुण का दूसरा पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन

तरुण, जो अपना दूसरा पैरालंपिक खेल रहे हैं, ने ग्रुप डी के मुकाबले में ब्राजील के ओलिवेरा रोजेरेयो जूनियर जेवियर को 21-17, 21-19 से मात दी। एसएल4 वर्ग में भाग लेने वाले एथलीटों के निचले अंगों में कमजोरी होती है, जिससे उन्हें चलने या दौड़ने में मामूली संतुलन की समस्या होती है।

मिश्रित युगल में नितेश और तुलसीमति का दबदबा

मिश्रित युगल (एसएल 3 . एसयू 5) मुकाबले में नितेश कुमार और तुलसीमति मुरूगेसन की जोड़ी ने अपने हमवतन सुहास यथिराज और पलक कोहली को हराया। नितेश और तुलसीमति ने 31 मिनट में 21-14, 21-17 से जीत दर्ज की और ग्रुप ए के इस मुकाबले में अपने दबदबे का परिचय दिया।

मानसी जोशी और मंदीप कौर को मिली हार

हालांकि, महिला एकल एसएल3 वर्ग में मानसी जोशी और मंदीप कौर को हार का सामना करना पड़ा। मानसी ने ग्रुप ए में इंडोनेशिया की कोनिताह इख्तियार सयाकुरोह के खिलाफ पहला गेम जीता, लेकिन अंततः 21-16, 13-21, 18-21 से मैच हार गईं। मंदीप को ग्रुप बी के मैच में नाइजीरिया की मरियम इनियोला बोलाजी से 8-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

शिवराजन और नित्या श्री की जोड़ी को हार

शिवराजन सोलाइमलाइ और नित्या श्री की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को मिश्रित युगल एसएच6 वर्ग के मुकाबले में अमेरिकी जोड़ी माइल्स क्राजेवस्की और जेसी सिमोन से हार का सामना करना पड़ा। अमेरिकी जोड़ी ने 35 मिनट में 23-21, 21-11 से मुकाबला अपने नाम किया।

भारत ने पेरिस पैरालंपिक के लिए भेजा सबसे बड़ा दल

भारत ने इस बार पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए अपने इतिहास का सबसे बड़ा दल भेजा है। 84 पैरा एथलीट इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिनमें से कई खिलाड़ियों ने पहले ही अपने प्रदर्शन से उम्मीदें जगा दी हैं।

अन्य ख़बरें