बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

12 साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारा भारत, लगातार जीतीं 18 सीरीज!

Blog Image

भारतीय टीम 12 वर्षों में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज हार गई है। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में 113 रन से जीत हासिल करते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पुणे के मुकाबले में 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम तीसरे दिन 245 रनों पर ढेर हो गई। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए थे, जबकि पहली पारी में 259 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम ने पहली पारी में 156 रन बनाए थे।

12 साल बाद घरेलू सरजमीं पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज हार

भारतीय क्रिकेट टीम ने घर पर 12 साल के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज में हार का सामना किया है। पिछली बार 2012 में इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर टीम इंडिया को 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी थी। उस सीरीज में भारत ने एक मुकाबला जीता था और एक ड्रॉ रहा था, लेकिन इंग्लैंड ने बाकी दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था।

18 घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद टूटी अजेय कड़ी

भारत ने इस हार से पहले लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी, जो कि टीम का एक शानदार रिकॉर्ड रहा है। पिछले 12 वर्षों में भारतीय टीम घरेलू मैदान पर अपराजेय रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद इस लंबी जीत का सिलसिला टूट गया।

मिचेल सैंटनर की धारदार गेंदबाजी-

न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो रहे मिचेल सैंटनर, जिन्होंने पुणे में भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। सैंटनर की बॉलिंग स्पिन और नियंत्रण ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा और कीवियों की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।

मुंबई में आखिरी मुकाबला-

अब भारतीय टीम सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। हालांकि, पुणे में हार के बाद भारतीय टीम के पास अब सीरीज में वापसी का कोई मौका नहीं बचा, पर मुंबई में जीत के साथ सीरीज का सम्मान बचाने का प्रयास करेगी।

टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का नंबर 1 स्थान बरकरार-

पुणे में हार के बावजूद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। भारत के पास 62.82% अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड 50.00% अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। भारतीय टीम को इस चैंपियनशिप साइकल में अभी 6 और मैच खेलने हैं, जिनमें से 5 ऑस्ट्रेलिया में होंगे। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इन 6 मैचों में से कम से कम 4 जीतने होंगे।

ऐतिहासिक हार और आगे की चुनौतियां-

इस हार ने भारतीय टीम को घरेलू परिस्थितियों में अपनी कमजोरियों पर पुनर्विचार करने का मौका दिया है। 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद से भारत ने घरेलू सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन न्यूजीलैंड के इस दौरे ने दिखाया कि अन्य टीमें भी अब भारतीय परिस्थितियों में खेल को समझने लगी हैं। भारतीय टीम अब अपनी योजनाओं को फिर से मजबूत करने की दिशा में जुटेगी ताकि आगामी महत्वपूर्ण टेस्ट श्रृंखलाओं में वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें