बड़ी खबरें

-पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर आज, 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20 हजार करोड़ रुपए, 32 हजार 800 करोड़ की मिलेगी सौगात 8 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मुठभेड़, अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद, मिला हथियारों का जखीरा 8 घंटे पहले हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी हुई वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें 8 घंटे पहले यूपी में दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारी, 3-4 दिन के भीतर होगा भुगतान 8 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी का पुलिसकर्मियों को तोहफा, मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ 8 घंटे पहले लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 600 के पार, महज 9 दिन में 310 केस रिपोर्ट हुए, पॉश इलाकों में सबसे ज्यादा केस 8 घंटे पहले लखनऊ में UPSSSC टेक्निकल भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दीपावली के बाद रिजल्ट जारी करने का मिला आश्वासन, 8 साल से लगा रहे चक्कर 8 घंटे पहले विमेंस टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन की फिफ्टी, मैयर ने 4 विकेट लिए 8 घंटे पहले PM इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्‍च,1 करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, 5 हजार महीने स्‍टाइपेंड, 12 अक्‍टूबर से आवेदन शुरू 8 घंटे पहले झारखंड सचिवालय में 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई 8 घंटे पहले

कानपुर टेस्ट में चौथे दिन बने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, अब मैच ने लिया रोमांचक मोड़

Blog Image

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का चौथा दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए असाधारण साबित हुआ। जहां शुरू में बारिश ने मैच को प्रभावित किया था, चौथे दिन ने मैच का पूरा रंग बदल दिया।

भारत ने बनाई बढ़त, रोमांचक मोड़ पर मैच-

भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर समेटी और फिर तेजी से खेलते हुए 285/9 पर अपनी पारी घोषित कर 52 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के दो विकेट गिराकर मैच में दबाव बना लिया। बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक 26/2 रन बना लिए हैं और वे अभी 26 रन पीछे चल रहे हैं

अश्विन ने दिए अहम झटके-

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स को आउट कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। अश्विन ने जाकिर हसन और हसन महमूद को पवेलियन भेजकर मैच को रोमांचक बना दिया। बांग्लादेश की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है, जबकि भारत जीत की कोशिश में जुटा है।

चौथे दिन बना अनोखा रिकॉर्ड-

चौथे दिन कुल 437 रन बने और 18 विकेट गिरे। यह भारत में पांच साल में किसी टेस्ट मैच के एक दिन में बने सर्वाधिक रन का दूसरा रिकॉर्ड है। इससे पहले 2009 में भारत-श्रीलंका टेस्ट में एक दिन में 470 रन बने थे।

भारतीय बल्लेबाजों का जलवा-

भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (72) और केएल राहुल (68) ने तेज अर्धशतक जड़े। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी तेजी से रन बटोरे। बांग्लादेश के गेंदबाज मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने चार-चार विकेट झटके।

बांग्लादेश की पहली पारी का अंत-

बांग्लादेश ने चौथे दिन सुबह 107/3 से अपनी पारी आगे बढ़ाई, लेकिन 126 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। मोमिनुल हक ने 107 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को संभाला, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। रवींद्र जडेजा ने खालिद अहमद को आउट कर टेस्ट करियर का 300वां विकेट पूरा किया। अब, मैच के अंतिम दिन भारतीय टीम बांग्लादेश की दूसरी पारी को जल्द समेटने की कोशिश करेगी, जबकि बांग्लादेश ड्रॉ के लिए संघर्ष करेगा।

क्या होगा पांचवें दिन का नतीजा?

अब भारतीय टीम की नजरें बांग्लादेश की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटने और मुकाबले को जीतने पर टिकी हैं। बांग्लादेश की टीम अभी 26 रन पीछे है, और उसे भारत के खिलाफ इस मुकाबले को बचाने के लिए पूरी ताकत लगानी होगी। क्लीन स्वीप से बचने के लिए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को असाधारण प्रदर्शन करना होगा, वहीं भारत की टीम इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर सीरीज में अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें