बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 9 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 9 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 9 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 9 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 9 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 9 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 2 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 2 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 2 घंटे पहले

कानपुर टेस्ट में चौथे दिन बने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, अब मैच ने लिया रोमांचक मोड़

Blog Image

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का चौथा दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए असाधारण साबित हुआ। जहां शुरू में बारिश ने मैच को प्रभावित किया था, चौथे दिन ने मैच का पूरा रंग बदल दिया।

भारत ने बनाई बढ़त, रोमांचक मोड़ पर मैच-

भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर समेटी और फिर तेजी से खेलते हुए 285/9 पर अपनी पारी घोषित कर 52 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के दो विकेट गिराकर मैच में दबाव बना लिया। बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक 26/2 रन बना लिए हैं और वे अभी 26 रन पीछे चल रहे हैं

अश्विन ने दिए अहम झटके-

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स को आउट कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। अश्विन ने जाकिर हसन और हसन महमूद को पवेलियन भेजकर मैच को रोमांचक बना दिया। बांग्लादेश की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है, जबकि भारत जीत की कोशिश में जुटा है।

चौथे दिन बना अनोखा रिकॉर्ड-

चौथे दिन कुल 437 रन बने और 18 विकेट गिरे। यह भारत में पांच साल में किसी टेस्ट मैच के एक दिन में बने सर्वाधिक रन का दूसरा रिकॉर्ड है। इससे पहले 2009 में भारत-श्रीलंका टेस्ट में एक दिन में 470 रन बने थे।

भारतीय बल्लेबाजों का जलवा-

भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (72) और केएल राहुल (68) ने तेज अर्धशतक जड़े। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी तेजी से रन बटोरे। बांग्लादेश के गेंदबाज मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने चार-चार विकेट झटके।

बांग्लादेश की पहली पारी का अंत-

बांग्लादेश ने चौथे दिन सुबह 107/3 से अपनी पारी आगे बढ़ाई, लेकिन 126 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। मोमिनुल हक ने 107 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को संभाला, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। रवींद्र जडेजा ने खालिद अहमद को आउट कर टेस्ट करियर का 300वां विकेट पूरा किया। अब, मैच के अंतिम दिन भारतीय टीम बांग्लादेश की दूसरी पारी को जल्द समेटने की कोशिश करेगी, जबकि बांग्लादेश ड्रॉ के लिए संघर्ष करेगा।

क्या होगा पांचवें दिन का नतीजा?

अब भारतीय टीम की नजरें बांग्लादेश की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटने और मुकाबले को जीतने पर टिकी हैं। बांग्लादेश की टीम अभी 26 रन पीछे है, और उसे भारत के खिलाफ इस मुकाबले को बचाने के लिए पूरी ताकत लगानी होगी। क्लीन स्वीप से बचने के लिए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को असाधारण प्रदर्शन करना होगा, वहीं भारत की टीम इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर सीरीज में अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें