बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

भारत के खाते में दर्ज हुई दो जीत, डेविस कप से झूम उठा लखनऊ

Blog Image

बीते रविवार को भारत के खाते में जीत की दो-दो खुशियां आयी। जहाँ एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 10 विकेट से हरा कर फाइनल कप अपने नाम दर्ज किया  तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ में आयोजित हुई डेविस कप प्रतियोगिता में भी भारत की जीत हुई।  दिग्गज टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने डेविस कप से विजयी नोट के साथ विदाई ले ली है।रोहन बोपन्ना ने विश्व ग्रुप-2 के युगल मुकाबले में युकी भांबरी के साथ मिलकर इलियट बेनचेट्रिट-यूनुस लालामी लारौसी की मोरक्कन जोड़ी को 6-2, 6-1 से हराया। 

लखनऊ के गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में सुमित नागल ने यासीन डिलीमी को 6-3, 6-3 से हराया। इसके साथ भारत ने 4-1 की अजेय बढ़त ले ली। इसके बाद दिग्विजय प्रताप सिंह ने डेड रबर में वालिद अहौदा के खिलाफ 6-1, 5-7, 10-6 से जीत हासिल कर 4-1 के अंतर से भारत की जीत को सुनिश्चित कर दिया।  इस जीत के साथ भारत ने विश्व ग्रुप-1 प्ले आफ का टिकट कटा लिया है। अब इसके बाद भारत साल  2024 में यह टूर्नामेंट खेलेगा। 

इस कोर्ट पर बोपन्ना-भाम्बरी ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए मोरक्को की जोड़ी को आसानी से मात दे दी है।  बोपन्ना के फोरहैंड का बचाव विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के पास नहीं था। पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद भारतीय जोड़ी को अच्छी तरह पता चल गया था कि अब चीजे आसान है। बेनचेट्रिट और लारौसी दूसरे सेट में केवल पहला गेम ही जीत पाए। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें