बड़ी खबरें
यूपी के गोरखपुर में राज्य का पहला वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है। जिसके बाद अब जिले में स्पोर्ट्स सिटी को भी विकसित करने की तैयारी है। इसको लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आपको बता दें कि जीडीए राप्तीनगर विस्तार योजना में लगभग 25 एकड़ में इसका निर्माण कराने जा रही है। इस स्पोर्ट्स सिटी में खेल से जुड़ी तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसमें इंडोर और आउटडोर स्टेडियम, मीटिंग हॉल, आवासीय कॉम्प्लेक्स, खिलाडियों के लिए हॉस्टल की सुविधा विकसित की जाएगी।
सीएम योगी ने दिया था निर्देश
गोरखपुर में स्पोर्ट्स सिटी बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अधिकारियों को निर्देश दिया था। जिसके बाद अब इसको लेकर काम शुरू हो गया है। बेहतर स्पोर्ट्स सिटी को विकसित करने के लिए जल्द ही जीडीए का एक दल मुंबई, बेंगलुरु और अन्य शहरों में बनी स्पोर्ट्स सिटी को जाकर देखेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह स्पोर्ट्स सिटी तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिसमें होटल, पार्क, फिटनेस सेंटर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित तमाम तरह की सुविधाएं विकसित की जाएगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 May, 2023, 3:17 pm
Author Info : Baten UP Ki