बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

6 साल की अनुप्रिया बनीं शतरंज में नंबर वन खिलाड़ी

Blog Image

प्रयागराज की 6 साल की अनुप्रिया यादव ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। शतरंज के 7 वर्ष की आयु में वर्ल्ड रैंकिंग में प्रिया यादव को पहला स्थान मिला है। इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की तरफ से जारी की गई जून महीने की रैंकिंग में प्रिया को यह उपलब्धि हासिल हुई है। प्रिया की इस सफलता पर स्कूल के साथ-साथ परिवार के लोग भी जश्न में डूब गए।

बेटी के लिए खुद मां ने सीखी शतरंज -

प्रयागराज की नैनी इलाके की रहने वाली अनुप्रिया यादव की मां सरस्वती देवी ने बताया कि अनुप्रिया को शतरंज खेलने का शौक बचपन से ही है। उसकी इस उपलब्धि पर परिवार के लोग काफी खुश हैं। बड़ी बेटी पहले से ही शतरंज की खिलाड़ी है। इसके साथ ही अनुप्रिया की मां ने बताया कि अनुप्रिया को सिखाने के लिए उन्हें खुद शतरंज खेलना सीखना पड़ा। हलांकि अब बेटी की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवान्वित है। परिवार के लोग दोनों बेटियों को शतरंज का ग्रैंड मास्टर बनते देखना चाहते हैं।

वर्ल्ड रैंकिंग में किसको कौन स्थान-

जहां वर्ल्ड रैंकिंग में अनुप्रिया यादव को प्रथम स्थान मिला है वहीं फ्रांस की बुनी को दूसरा, बांग्लादेश की वारिसा को तीसरा स्थान मिला है जबकि इग्लैंड की नूवी को चौथा स्थान हासिल हुआ है। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन चुकी अनुप्रिया विश्वनाथन आनंद को अपना आदर्श मानती हैं। वह उनकी तरह की अपनी आयुवर्ग में ग्रैंडमास्टर भी बनना चाहती हैं। अनुप्रिया के माता-पिता सरकारी विद्यालय में पढ़ाते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें