लखनऊ में बनी भारत की पहली पैरा बैडमिंटन अकादमी

Blog Image

Komal Tripathi

26 December, 2022, 12:28 pm

कहते हैं कि खिलाड़ी की जीत तभी होती है, जब वह अपने हिसाब से खेल खेलता है और हार से नहीं डरता खिलाड़ियों की इसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत की पहली पैरा बैडमिंटन अकादमी यूपी के लखनऊ में स्थापित की जा चुकी है बता दे की इसे द्रोणाचार्य अवार्डी तथा भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के प्रमुख राष्ट्रीय कोच “गौरव खन्ना” ने एजिस फ़ेडरल लाइफ इंशोरेंस (Ageas Federal Life Insurance) के सहयोग से लॉन्च किया है।

इस अत्याधुनिक सेंटर का लक्ष्य स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम (Stade de France stadium), पेरिस, फ्रांस में होने वाले 2024 पैरालिंपिक में भारत की पदक उम्मीदों में और सुधार करना है। लखनऊ में एस्टाब्लिशड ये अत्याधुनिक सेंटर , मॉडर्न डीवइसेस और सुविधाओं से लैस है। बता दें इस हाई परफार्मेंस सेंटर में चार कोर्ट बनाये गए हैं, जिनमें से दो स्टैंडिंग एथलीट्स के लिए Badminton World Federation (BWF) से मंजूर सिंथेटिक मैट्स हैं जबकि दो व्हीलचेयर एथलीट्स के लिए वुडेन कोर्ट्स हैं। इन आधुनिक सुविधाओं के अलावा अल्ट्रा मॉडर्न जिम,आइस बाथ, स्टीम बाथ, प्रदूषित वातावरण के दुष्प्रभावों को दूर करने के लिए सॉना बाथ की सुविधाएं और जकूज़ी हाइड्रोथेरेपी भी मौजूद है।

अन्य ख़बरें