बड़ी खबरें

मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर यूपी के भाजपा अध्यक्ष बोले- अपराधियों में जाति तलाश रहा विपक्ष, जनता को पीएम पर भरोसा 19 घंटे पहले सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की आपत्तियों का परीक्षण शुरू, फिजिकल टेस्ट और कटऑफ को लेकर भी आया अपडेट 19 घंटे पहले यूपी में कम से कम दो लेन चौड़ा होगा प्रदेश का हर स्टेट हाइवे, पीडब्लूडी की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश 19 घंटे पहले स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में लखनऊ के साइंटिस्ट का नाम, लखनऊ विश्वविद्यालय के फिजिक्स और केमिस्ट्री के 5 प्रोफेसर ने बनाई जगह 19 घंटे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के बीफॉर्मा में 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, CUET की मेरिट से मिलेगा दाखिले का अवसर 19 घंटे पहले भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पांचवीं बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, चीन को 1-0 से दी मात 19 घंटे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जजमेंट राइटर के 33 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को मिलेगी उम्र में छूट 19 घंटे पहले इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में 198 वैकेंसी, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट, मेरिट बेसिस पर सिलेक्शन 19 घंटे पहले जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% वोट पड़े 11 घंटे पहले

लखनऊ में खुलेगा पहला अटल आवासीय विद्यालय, 6 हजार से ज्यादा छात्रों के लिए होगी पढ़ाई की व्यवस्था

Blog Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत करते हुए लखनऊ के पहले अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। यह विद्यालय मोहनलालगंज के सिठौली कला गांव में स्थित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के 18 मंडलों में एक साथ शैक्षिक सत्र 2024-25 का भी शुभारंभ किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्कूल के छात्रों द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और एक छात्रा की बुकलेट पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने नए छात्रों को स्कूल बैग, कॉपी, कलम, और अन्य आवश्यक सामग्रियां वितरित कीं। मुख्यमंत्री ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय एक मॉडल के रूप में तैयार किया गया है, जो समाज के हर तबके के बच्चों को समान अवसर प्रदान करेगा।

प्रदेश के 18 मंडलों में एक साथ शुरुआत-

सीएम योगी ने उद्घाटन समारोह में कहा, "उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों की शुरुआत की जा रही है। इनमें मेरठ, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर, बांदा और आजमगढ़ जैसे प्रमुख मंडल शामिल हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज का सशक्तिकरण बिना शिक्षा के संभव नहीं है। "जब हर बच्चा, चाहे उसकी जाति या धर्म जो भी हो, समान अवसर पाएगा, तभी हम एक सशक्त समाज की कल्पना कर सकते हैं। अटल आवासीय विद्यालय इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है," सीएम योगी ने कहा।

राजनीतिक विरोधियों पर साधा निशाना: सीएम योगी 

सीएम योगी ने अपने संबोधन में राजनीतिक विरोधियों पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, "जिन लोगों का एजेंडा समाज में विभाजन और वैमनस्यता फैलाना है, वे कभी भी गरीबों की शिक्षा की जरूरतों को नहीं समझ सकते। जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने वाले कभी इस बात की परवाह नहीं करेंगे कि गरीबों और श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के अवसर मिले।" उन्होंने आगे कहा, "राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज को बांटना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। वे नहीं चाहते कि गरीब और अशिक्षित लोग आगे बढ़ें। सरकारें पहले भी थीं, लेकिन गरीबों के लिए काम क्यों नहीं हो सका? इसका जवाब उनके पास नहीं है।"

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का संदेश-

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "ये बच्चे देश का भविष्य हैं। जो छात्र इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करेंगे, वे देश-विदेश के सभी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पार कर लेंगे। पहले उत्तर प्रदेश जाति और धर्म के नाम पर बंटा हुआ था, लेकिन अब योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी बदल रहा है। अब उच्च शिक्षा गरीब बच्चों के लिए भी सुलभ हो रही है।"

अटल आवासीय विद्यालय की शुरुआत-

अटल आवासीय विद्यालय योजना का शिलान्यास 24 जनवरी 2020 को सीएम योगी द्वारा किया गया था। यह योजना उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCW) द्वारा संचालित है। इस योजना के तहत, प्रदेश के हर मंडल में निशुल्क आवासीय सुविधाओं से युक्त विद्यालयों का निर्माण किया गया है। हर विद्यालय लगभग 12 से 15 एकड़ में फैला है, और इसकी कुल निर्माण लागत 1267 करोड़ रुपये है। इन विद्यालयों में छात्रों को मुफ्त शिक्षा, आवासीय सुविधाएं, पौष्टिक आहार, खेलकूद की सुविधाएं, आधुनिक साइंस लैब, और स्मार्ट क्लासेस के साथ-साथ मेडिकल सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं। यह योजना उन छात्रों के लिए बनाई गई है, जिनके माता-पिता पंजीकृत श्रमिक हैं, या जो कोविड-19 के दौरान अनाथ हो गए थे, और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत आच्छादित हैं।

6 हजार से ज्यादा छात्रों के लिए होगी पढ़ाई की व्यवस्था-

पहले शैक्षिक सत्र की शुरुआत 11 सितंबर 2023 को हुई थी। इस सत्र में कुल 6480 छात्रों के लिए कक्षाएं संचालित की जाएंगी। प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालय में 1000 छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इसके साथ ही, छात्रों के लिए प्रशिक्षित स्टाफ और उत्तम शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराया गया है।

गरीबों के लिए शिक्षा का नया युग-

सीएम योगी ने कहा कि यह योजना समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। "शिक्षा से बड़ा कोई सशक्तिकरण नहीं हो सकता। जब समाज के हर तबके के बच्चे शिक्षा पाएंगे, तभी समाज सही मायनों में सशक्त होगा। अटल आवासीय विद्यालय इसी दृष्टिकोण के साथ तैयार किया गया है," उन्होंने कहा इस योजना के माध्यम से योगी सरकार न केवल प्रदेश के गरीब और श्रमिक परिवारों के बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि समाज में समानता और न्याय के एक नए युग की भी शुरुआत कर रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें