बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 2 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 2 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 2 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 2 घंटे पहले

लखनऊ को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा इंदौर IIM

Blog Image

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे महानगरों को पछाड़कर स्वच्छता श्रेणी में पहले पायदान पर आने वाले शहर इंदौर को यहां तक पहुंचाने के पीछे सरकारी सरकारी मशीनरी के अलावा  जन सहभागिता के साथ ही इंदौर आईआईएम का योगदान भी कम नहीं है।  इंदौर की तरह ही लखनऊ भी स्वच्छता में आगे बढ़े इसके लिए नगर निगम को आईआईएम इंदौर का साथ मिल गया है। शुक्रवार को आईआईएम इंदौर और लखनऊ नगर निगम के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। जिसमें स्वच्छता के अलावा और मार्केटिंग के लिए जिला प्रशासन से एक समझौता हुआ है। इसमें IIM इंदौर लखनऊ की चिकनकारी की ब्रांडिंग और मार्केटिंग भी करेगा।

IIM इंदौर लखनऊ की चिकनकारी के लिए तैयार करेगा प्लेटफार्म-

इस मौके पर IIM इंदौर के निदेशक हिमांशु राय ने कहा है कुशल प्रबंधन और जन सहभागिता से  इंदौर की तरह ही लखनऊ भी स्वच्छता में शीर्ष पर आ सकता है।  लखनऊ को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम के साथ मिलकर काम करेंगे संसाधनों का और बेहतर इस्तेमाल हो इस पर बात करेंगे। स्मार्ट सिटी लखनऊ के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वो लखनऊ की चिकनकारी को लेकर भी उत्साहित हैं।  हिमांशु ने कहा कि लखनऊ में आज भी चिकन का काम हाथ से किया जाता है जो लोगों को पसंद आता है। हलांकि मशीनों से और बढ़िया काम होता है फिर कला कद्रदान लोग हाथ से की जाने वाली चिकनकारी को ज्यादा पसंद करते हैं। ग्राहक कामगारों के परिश्रम और उसके पीछे छिपी कहानी का सम्मान करने के लिए अधिक खर्च कर रहे हैं। कामगारों के इस हुनर को और पहचान दिलाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अनियोजित तरीके से कारोबार कर रहे लोगों को फाइनेंस और मार्केट के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि चिकन को ODOP में इसलिए रखा है क्योंकि लाखों लोग इससे जुड़े हैं। मुझे उम्मीद है कि चिकन से जुड़े कामगारों और कारोबारियों के लिए आईआईएम ऐसा प्लेटफार्म तैयार करेगा जिससे भविष्य में बाजार की चुनौतियों से निपटा जा सकेगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें