रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी2 सप्ताह पहलेअमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर2 सप्ताह पहलेभारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी2 सप्ताह पहले
दर्शकों को समंदर की गहराइयों जैसा एहसास देंगी 25 देशों की रंग-बिरंगी मछलियां...यूपी के इस जिले में बनी दुबई जैसी फिश टनल
इस बार अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश अपने दर्शकों के लिए अद्भुत सरप्राइज लेकर आई है। आधुनिकता और रोमांच का संगम पेश करते हुए यहां दुबई के प्रतिष्ठित फिश एक्वेरियम से प्रेरित एक शानदार फिश टनल बनाया गया है। इस अद्वितीय टनल में 25 देशों की 100 से अधिक प्रजातियों की खूबसूरत और रंग-बिरंगी मछलियां स्वच्छंद तैरती नजर आएंगी, जो दर्शकों को मानो समुद्र की गहराइयों में ले जाएंगी।
समुद्री दुनिया का अनोखा अहसास-
टनल को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि दर्शकों को ऐसा लगे मानो वे समुद्र के भीतर घूम रहे हों। थाईलैंड की एक अग्रणी कंपनी ने इसे विशेष रूप से तैयार किया है। इस टनल में एक इंच से लेकर पांच फीट तक की मछलियाँ स्वतंत्र रूप से खेलती नजर आएंगी।
क्या है टनल की खासियत?
छह अलग-अलग अनुभागों में बना यह टनल पानी से पूरी तरह भरा रहेगा।
दर्शकों को अमेजन नदी की ओरबामा, थाईलैंड की एलीगेट्सगार, और नोकिया नदी की कोईकाय जैसी दुर्लभ प्रजातियाँ देखने को मिलेंगी।
यह पूरी संरचना विदेशी तकनीक और अत्याधुनिक डिज़ाइन का शानदार उदाहरण है।
टिकट और रोमांचक अनुभव-
टनल के मैनेजर के अनुसार, मात्र ₹100 की टिकट पर लोग इस अनोखी दुनिया की सैर कर सकते हैं। दर्शक यहाँ समुद्री जीवन के चमत्कारों को बेहद करीब से देख पाएंगे और मछलियों की विभिन्न प्रजातियों के बीच टहलने का रोमांचक अनुभव प्राप्त करेंगे। इस नुमाइश का यह फिश टनल न केवल बच्चों बल्कि हर उम्र के लोगों के लिए यादगार अनुभव साबित होगा। अगर आप समुद्र की अद्भुत दुनिया को करीब से देखना चाहते हैं, तो अलीगढ़ की यह नुमाइश आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।