बड़ी खबरें
Google Lens का प्रयोग आपने कई बार किया ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि अब ये आपकी स्किन की भी जानकारी दे देगा.. सही पढ़ा आपने अब आपका Google Lens बड़े काम का हो गया है। अब ये आपकी स्किन की दिक्कतों के बारे में भी बताएगा...
Google Lens का नया अपडेट-
गूगल का इमेज रिकॉग्निशन वाला ऐप यानी Google Lens अब नए फीचर्स से लैस हो गया है। Google Lens अभी तक चीजों, जगहों और पौधों की पहचान करता था लेकिन अब यह आपकी स्किन के बारे में भी बता देगा मतलब अब आप अपने मोबाइल से ही स्किन की दिक्कतों यानी चर्मरोग के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Google Lens बताएगा स्किन का हाल-
Google Lens की मदद से स्किन को चेक करने के लिए एप से डायरेक्ट फोटो खींच सकते हैं या फिर गैलरी से भी फोटो को अपलोड करके चेक कर सकते हैं। Google Lens के नए फीचर के बारे में गूगल ने अपने अपने ब्लॉग में जानकारी साझा की है। Google Lens में फोटो अपलोड करने के बाद नीचे की ओर स्किन कंडीशन के हिसाब से रिजल्ट दिखाई देने लगेंगे। फोटो के नीचे उसी तरह की अन्य फोटो भी देखने को मिलेंगी।
Google Lens के इस नए फीचर का फायदा ये होगा कि किसी चर्मरोग विशेषज्ञ से मिलने से पहले आप अपनी स्किन के बारे में बेसिक जानकारी हासिल कर सकेंगे। गूगल लेंस बाल झड़ने और नाखूनों की समस्या के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करा सकेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 15 June, 2023, 7:57 pm
Author Info : Baten UP Ki