बड़ी खबरें

चारधाम यात्रा 2024 में आस्था ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस बार केदारनाथ में बढ़े 69 प्रतिशत तीर्थयात्री 6 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फतेहपुर में आज करेंगे जनसभा, बीजेपी प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के लिए मांगेंगे वोट 6 घंटे पहले मौसम विभाग ने लखनऊ को दी चेतावनी, अगले 3 दिनों में बढ़ेगा हीट वेव का असर, 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा तापमान 6 घंटे पहले IPL 2024 में लगातार चौथी हार से राजस्थान का क्वालिफायर-1 खेलना मुश्किल, 17वें सीजन के 65वें मैच में पंजाब किंग्स ने RR को 5 विकेट से हराया 6 घंटे पहले आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, आज मिल सकती है प्लेऑफ की तीसरी टीम 6 घंटे पहले बिहार में शिक्षक के पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं आवेदन 6 घंटे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ए) के पदों पर निकाली भर्ती, 22 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 6 घंटे पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मैनेजर-एचआर और एडमिन के पदों पर निकाली भर्तियां, 27 मई 2024 है आवेदन की आखिरी तारीख 5 घंटे पहले जौनपुर की जनता में पीएम मोदी ने भरा जोश, जिले में जनसभा को किया संबोधित एक घंटा पहले लखनऊ में अल्पसंख्यक धर्मगुरुओं से मिले राजनाथ सिंह, बोले- जैसे जय श्रीराम बोलने की आजादी, वैसे ही अल्लाह-हू-अकबर कहने की स्वतंत्रता 11 मिनट पहले बिहार में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा एलान, कहा-'POK हमारा था, हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे' 3 मिनट पहले

डीपफेक में ही नहीं बल्कि इस काम में भी AI Technology का हो रहा गलत उपयोग

Blog Image

देशभर में जहां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक की शुरुआत देश को विकसित बनाने और आगे बढ़ाने की लिए की गई थी। लेकिन आज के समय में उसका उपयोग लोगों को हानि पहुंचाने और उनकी गरिमा से खिलवाड़ करने के लिए किया जा रहा है। दिन पर दिन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस देश के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। हाल ही में पीएम मोदी ने भी इस एआई को लेकर चिंता जाहिर की थी कि एआई विश्व के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है और लोगों इससे बचने की आवश्यकता है। बता दे कि आप लोगों ने अभी तक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का गलत उपयोग केवल डीपफेक वीडियो बनाने के लिए सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारें में बताएंगे जिसमें कुछ ठगों ने एआई तकनीक की मदद से आवाज बदलकर लोगों को ठगी शिकार बनाया है। 

AI तकनीक का साइबर ठगी में हो रहा प्रयोग- 

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी ऐसी कई शिकायतें आ चुकी हैं, जिसमें दोस्त या रिश्तेदार की आवाज में कॉल करके ऑनलाइन ठगी की गई है। इसके अलावा डीपफेक से अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। हाल ही में सिविल लाइन इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें साइबर ठगों ने कई लोगों को निवेश में ज्यादा मुनाफा का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिया। इसके बाद एआई वीडियो जारी करके ठगी की जानकारी वाट्सऐप ग्रुप में शेयर किया। 

साइबर ठग ऐसे फेसबुक, इंस्टाग्राम को ढूंढते हैं, जिनके सिक्युरिटी फीचर ज्यादा एक्टिव न हो। इनकी लिस्ट में उनके पुराने लोगों के दोस्त, करीबी रिश्तेदारों का नाम निकालते हैं। इसके बाद उन्हें आपकी आवाज में कॉल करते हैं। आवाज में मिलती-जुलती होने के कारण लोग में झांसे में आ जाते हैं। इसके बाद आरोपी इमरजेंसी में या अस्पताल में होने की जानकारी देकर आर्थिक मदद मांगते हैं।

इन तरीकों से करते हैं ठगी-

साइबर ठग आपकी आवाज का सैंपल लेने के लिए कई तरह के तरीके इस्तेमाल करते हैं। एक तरीका यह है कि वे पहले आपको कॉल करके किसी तरह की बातचीत शुरू करते हैं। इस दौरान वे आपकी आवाज को रिकॉर्ड कर लेते हैं। दूसरा तरीका यह है कि वे आपके सोशल मीडिया अकाउंट से आपकी आवाज का सैंपल ले सकते हैं। इसके लिए वे आपके अकाउंट पर उपलब्ध वीडियो, ऑडियो क्लिप या रिकॉर्डिंग का उपयोग कर सकते हैं।

एक बार जब वे आपकी आवाज का सैंपल ले लेते हैं, तो वे इसे एआई टूल के जरिए एनालिसिस करते हैं। इस एनालिसिस के दौरान वे आपकी आवाज की पिच, टोन, लेंथ, मॉडूलेशन आदि का विश्लेषण करते हैं। इसके बाद वे इसी पिच, टोन, लेंथ आदि के आधार पर एक नई आवाज तैयार करते हैं। इस आवाज को सुनकर आप यह नहीं बता पाएंगे कि यह आपकी आवाज नहीं है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें