बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

भारत में लॉन्च हुई ये धांसू इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज में करती है 462 किमी. तक का सफर

Blog Image

लग्‍जरी वाहन निर्माता मिनी ने भारतीय बाजार में अपने दो नए मॉडल लॉन्च किए हैं - मिनी कूपर S और मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक। दोनों ही मॉडल अपने आकर्षक डिज़ाइन और उन्नत तकनीक के साथ भारतीय उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तैयार हैं। इन दोनों ही कारों में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इनको किस कीमत पर लाया गया है।

सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी

मिनी कूपर S और मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक की बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं और इनकी डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू होगी। कंपनी ने दोनों मॉडलों की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमानित रूप से इनकी कीमतें प्रीमियम सेगमेंट में होंगी।

कितनी चुकानी पड़ेगी कीमत?

मिनी की ओर से कूपर एस की एक्‍स शोरुम कीमत 44.90 लाख रुपये (Mini Copper S Price) रखी गई है। वहीं कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक की एक्‍स शोरूम कीमत 54.90 लाख रुपये (Countryman E price) रखी गई है। दोनों ही कारों में कंपनी की ओर से अपग्रेड के विकल्‍प भी ऑफर किए गए हैं।

मिनी कूपर S में क्या है खास-

कंपनी की ओर से Mini Cooper S को आईसी वर्जन में लॉन्‍च किया गया है। यह इस कार की पांचवीं पीढ़ी है और 17 इंच के व्‍हील्‍स, पैनोरमिक ग्‍लासरूफ, 240 एमएम डिजिटल ओएलईडी टचस्‍क्रीन, 2डी मैप के साथ नेविगेशन सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, डिजिटल की, पार्क डिस्‍टेंस कंट्रोल, रियर व्‍यू कैमरा, पार्किंग असिस्‍टेंट, वायरलैस चार्जिंग, ऑटो एसी, फ्रंट एयरबैग, ब्रेक असिस्‍ट, क्रैश सेंसर, एबीएस, डीएससी, डीटीसी, ईएलडीसी, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, हरमन कार्डन साउं‍ड सिस्‍टम, एलईडी लाइट्स, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, कम्‍फर्ट एक्‍सेस सिस्‍टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक में क्या है खास-

BMW iX1 के अंडरपिनिंग पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक कार का डिज़ाइन काफी हद तक पिछले जेनरेशन मॉडल जैसा ही है। लेकिन कंपनी ने इसे सिंपल बनाने के लिए इसके डिज़ाइन को मिनिमम किया है। ये आपको कूपर एस की याद दिलाएगा। पिछले मॉडल की तुलना में ये कार 60 मिमी उंची और 130 मिमी ज्यादा लंबी है। जिसका नतीजा है कि कार के भीतर आपको ज्यादा बेहतर स्पेस मिलता है। लुक और डिज़ाइन पर गौर करें तो इसमें ऑक्टागॉनल ग्रिल, बिना बेज़ेल के नए डिज़ाइन के हेडलैम्प और नए टेल-लैम्प कूपर एस से काफ़ी मिलते-जुलते हैं बंपर में कंट्रास्टिंग ट्रिम्स के साथ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग भी भरपूर मात्रा में दी गई है। कार की लंबाई और व्हील आर्च के ऊपर एक हल्की सी क्लीयर कैरेक्टर लाइन देखने को मिलती है। डुअल-टोन पेंट फ़िनिश की दौलत C-पिलर ट्रीटमेंट और फ्लोटिंग रूफ इफ़ेक्ट वास्तव में इसे काफी अलग बनाते हैं। 

चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज-

कंपनी का कहना है कि Mini Countryman इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में ये कार 462 किमी तक का सफर करने में सक्षम है। इसकी बैटरी को 130kW के रैपिड चार्जर से आसानी से 30 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

भारतीय बाजार में अपार संभावनाएं-

मिनी इंडिया के प्रमुख, विक्रम पावाह ने लॉन्च के अवसर पर कहा, "हम भारतीय बाजार में मिनी के इन दो नए मॉडलों को लॉन्च करके बेहद खुश हैं। मिनी कूपर S और मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक दोनों ही मॉडल हमारे ग्राहकों को शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेंगे। हमें विश्वास है कि भारतीय उपभोक्ता इन्हें बेहद पसंद करेंगे।" मिनी कूपर S और मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक के लॉन्च के साथ, मिनी इंडिया ने अपनी लाइनअप को और भी मजबूत किया है और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को सुदृढ़ किया है। ये दोनों मॉडल भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक नया और रोमांचक विकल्प प्रस्तुत करते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें