बड़ी खबरें

ट्रंप ने फिर उठाया भारत में चुनावी फंडिंग का मुद्दा; कांग्रेस ने बताया बेतुका, BJP ने कहा- हो जांच 11 घंटे पहले सीएम योगी का दावा- यूपी में छह करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकाला गया 11 घंटे पहले लखनऊ में बनेगा देश का पहला एआई सिटी, जमीन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान 11 घंटे पहले अब कम जमीन पर भी बन सकेंगे ऊंचे भवन, गाजियाबाद में बसेगी नई टाउनशिप, योगी कैबिनेट ने लिए ये बड़े फैसले 11 घंटे पहले सीड्स फार्म से सस्ते होंगे बीज, आत्मनिर्भरता के साथ उपज भी बढ़ेगी, 250 करोड़ रुपये मंजूर 11 घंटे पहले

एलन मस्क-मोदी की मुलाकात के बाद भर्तियों का आगाज, क्या भारत में जल्द आएंगी EVs?

Blog Image

एलन मस्क की टेस्ला अब भारत की सड़कों पर अपनी जगह बनाने की तैयारी में है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मस्क की हालिया मुलाकात के ठीक बाद, कंपनी ने भारत में बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम इस बात का संकेत है कि दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) निर्माता अब भारतीय बाजार में प्रवेश की अंतिम तैयारी में है। मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के लिए व्यवसाय संचालन विश्लेषक, ग्राहक सहायता विशेषज्ञ और कई अन्य पदों पर भर्तियों की अधिसूचना जारी की गई है। क्या यह भारत में टेस्ला कारों के लॉन्च की उलटी गिनती की शुरुआत है?

किन पदों पर हो रही है भर्ती?

टेस्ला ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इनमें शामिल हैं:

✅ सेवा क्षेत्र

सेवा सलाहकार
सेवा तकनीशियन
सेवा प्रबंधक

✅ विक्रय एवं ग्राहक सहायता

बिक्री एवं ग्राहक सहायता विशेषज्ञ
स्टोर प्रबंधक
आंतरिक बिक्री सलाहकार

✅ व्यवसाय संचालन

व्यवसाय संचालन विश्लेषक
ऑर्डर संचालन विशेषज्ञ
वितरण संचालन विशेषज्ञ

✅ ग्राहक समर्थन

ग्राहक सहायता पर्यवेक्षक
ग्राहक सहायता विशेषज्ञ
उपभोक्ता सहभागिता प्रबंधक

क्या भारत में जल्द लॉन्च होगी टेस्ला?

जब कंपनी से पूछा गया कि क्या ये भर्तियां भारत में बाजार में प्रवेश की तैयारी का हिस्सा हैं और बिक्री कब शुरू होगी, तो इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

मस्क-मोदी बैठक के बाद बड़ा कदम

टेस्ला की भारत में नियुक्तियां एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका में हुई मुलाकात के ठीक बाद शुरू हुई हैं। इससे पहले, अप्रैल 2023 में मस्क ने भारत दौरा स्थगित कर दिया था, लेकिन अब नए कदमों से संकेत मिलता है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपना संचालन तेज कर सकती है।

नई ईवी नीति बनी गेम चेंजर?

टेस्ला की भारत में एंट्री की अटकलें सरकार द्वारा हाल ही में नई इलेक्ट्रिक वाहन (EV) नीति घोषित करने के बाद तेज हुई हैं। इस नीति के तहत, यदि कोई कंपनी कम से कम 50 करोड़ डॉलर का निवेश कर देश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करती है, तो उसे आयात शुल्क में रियायत मिलेगी।

क्या टेस्ला भारत में मचाएगी धमाल?

टेस्ला की संभावित एंट्री से भारतीय ईवी बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। क्या भारतीय सड़कों पर जल्द ही टेस्ला दौड़ती नजर आएगी? यह देखने के लिए हमें आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें