बड़ी खबरें
दुनियाभर में iPhone यूज़र्स को Apple की ओर से एक गंभीर चेतावनी भेजी गई है। टेक दिग्गज Apple ने 150 देशों के उपयोगकर्ताओं को सूचित किया है कि वे "मर्केनरी स्पायवेयर अटैक" यानी भाड़े के जासूसी सॉफ्टवेयर के निशाने पर हो सकते हैं। यह चेतावनी कंपनी की आधिकारिक थ्रेट नोटिफिकेशन प्रणाली के ज़रिए जारी की गई है।
क्या है मर्केनरी स्पायवेयर अटैक?
Apple का कहना है कि यह हमला पेगासस अटैक जैसा हाईटेक साइबर हमला है, जो आमतौर पर किसी सरकार या ताकतवर संगठन द्वारा ख़रीदे गए जासूसी टूल्स से किया जाता है। ये हमले किसी रैंडम व्यक्ति पर नहीं, बल्कि उनकी पहचान, पेशा या सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों के आधार पर बेहद लक्षित (Targeted) होते हैं।
किन लोगों को मिला अलर्ट?
अभी तक जिन लोगों ने इस तरह की चेतावनी मिलने की पुष्टि की है, उनमें डच राइट-विंग कमेंटेटर ईवा व्लार्डिंगरब्रूक और इटालियन पत्रकार चिरो पेल्लेग्रिनो शामिल हैं। ईवा ने इस अलर्ट को “डराने या चुप कराने की कोशिश” बताया, वहीं चिरो ने TechCrunch से कहा, “यह कोई मजाक नहीं है।”
Apple का अलर्ट मैसेज क्या कहता है?
Apple के संदेश में लिखा है:
“हमने आपके iPhone के खिलाफ एक लक्षित मर्केनरी स्पायवेयर हमले का पता लगाया है। यह अटैक संभवतः आपके ‘कौन हैं’ या ‘क्या करते हैं’ के आधार पर किया गया है। भले ही हम सौ प्रतिशत पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन हमें इस चेतावनी पर पूरा भरोसा है। कृपया इसे गंभीरता से लें।”
Apple की Threat Notification System के तहत यूज़र को तीन माध्यमों से अलर्ट भेजे जाते हैं:
Apple अकाउंट में लॉगिन पर स्क्रीन के टॉप पर चेतावनी
iMessage के ज़रिए नोटिफिकेशन
रजिस्टर्ड ईमेल पर चेतावनी संदेश
गौरतलब है कि जुलाई 2023 में भी Apple ने इसी तरह का अलर्ट भारत में कई iPhone यूज़र्स को भेजा था। उस वक्त विपक्ष के कई नेताओं के फोन पर यह चेतावनी आई थी, जिससे राजनीतिक विवाद और गोपनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे।
डिजिटल दुनिया में जासूसी का नया अध्याय शुरू
Apple का यह कदम साइबर सुरक्षा को लेकर उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, लेकिन यह घटनाक्रम एक बार फिर बताता है कि डिजिटल निजता अब खतरे में है, और हाई-प्रोफाइल यूज़र्स की जासूसी अब तकनीक के नए हथियारों के ज़रिए हो रही है। आपके पास भी iPhone है? Apple के अकाउंट में लॉगिन करके चेक करें कि कहीं आपको भी यह चेतावनी तो नहीं मिली है। साइबर सुरक्षा से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 May, 2025, 7:42 pm
Author Info : Baten UP Ki