बड़ी खबरें

मेन्स्ट्रूअल हाईजीन पॉलिसी पर केंद्र की मंजूरी, स्कूल जाने वाली छात्राओं के लिए बनाई गई पॉलिसी, रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 करोड़ महिलाओं तक कभी नहीं पहुंचते पैड्स 23 घंटे पहले गोरखपुर में पहली बार होगा ब्लैक आउट मॉकड्रिल, युद्धकाल जैसी स्थिति से निपटने का करेंगे रिहर्सल, पूरे शहर में बिजली काट किया जाएगा अंधेरा 23 घंटे पहले लखनऊ पुस्तक मेला, किताबों में करियर ढूंढ रहे युवा, क्राइम थ्रिलर और लव स्टोरीज बुक की डिमांड 23 घंटे पहले सपा विधायक पूजा पाल भाजपा के लिए फूलपुर में मांग रहीं वोट,बोलीं- सीएम योगी के साथ हूं, उन्होंने दिलाया न्याय 23 घंटे पहले DRDO में जूनियर रिसर्च फेलोशिप का मौका, 37 हजार स्टाइपेंड के साथ 15 हजार सालाना मिलेगा ग्रांट 23 घंटे पहले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (मेदक) में इंजीनियर्स के लिए निकली भर्ती, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, एससी, एसटी को उम्र में 5 साल की छूट 23 घंटे पहले पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 802 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 19 नवंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 23 घंटे पहले बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट, दिशानिर्देशों का पालन किए बिना तोड़फोड़ नहीं होगी, 15 दिन पहले देना होगा नोटिस 22 घंटे पहले सीटों पर तीन बजे तक 59.28 फीसदी से अधिक मतदान, धोनी-साक्षी ने भी डाले वोट 18 घंटे पहले

मजबूत होगी भारत की हवाई सुरक्षा,पांत्सिर सिस्टम से बढ़ेगी एयर डिफेंस की ताकत...

Blog Image

भारत ने अपनी वायु रक्षा को और मजबूत करने के लिए रूस के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। भारत डाइनैमिक्स लिमिटेड (BDL) ने रूस की सरकारी हथियार निर्यातक कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (ROE) के साथ पांत्सिर एयर डिफेंस मिसाइल गन सिस्टम को लेकर यह नई डील की है।

क्या है पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम?

पांत्सिर एक वर्सेटाइल मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जिसे खासतौर से सेना के अड्डों और महत्वपूर्ण संरचनाओं की रक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सिस्टम हवाई हमलों का मुकाबला करने में सक्षम है और इसमें ड्रोन, फाइटर जेट्स, और सटीक निर्देशित हथियारों से सुरक्षा देने की ताकत है। यह अत्याधुनिक रडार और ट्रैकिंग तकनीकों से लैस है, जो इसे 36 किलोमीटर दूर और 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक के टारगेट्स का पता लगाने में सक्षम बनाती है।

5वीं भारत-रूस इंटर गवर्नमेंटल कमिशन मीटिंग में हुआ समझौता-

यह समझौता गोवा में हुई 5वीं भारत-रूस इंटर गवर्नमेंटल कमिशन (IRIGC) सबग्रुप मीटिंग के दौरान हुआ। इस समझौते के तहत भारत और रूस रक्षा उपकरणों के क्षेत्र में संयुक्त विकास, तकनीकी हस्तांतरण और मेक इन इंडिया के तहत उत्पादन को बढ़ावा देंगे।

‘मेक इन इंडिया’ में आत्मनिर्भरता का एक और कदम-

इस डील के जरिए BDL और ROE का उद्देश्य पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम के निर्माण और तकनीक के क्षेत्र में नए रास्ते तलाशना है। भारत इस तरह के समझौतों के जरिए अपनी रक्षा उत्पादन क्षमता में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए मेक इन इंडिया पहल को मजबूती प्रदान कर रहा है।

 एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डील-

भारत और रूस के बीच 2018 में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 5 अरब डॉलर की डील साइन हुई थी, जिसके तहत अगले 5 सालों में भारत को ये अत्याधुनिक सिस्टम मिलने थे। हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इनमें से अब तक सिर्फ 3 सिस्टम भारत को मिले हैं और बाकी 2 एस-400 की डिलीवरी लंबित है।

भारत में रक्षा उत्पादन में एक नई शुरुआत-

रूस की डिफेंस कंपनी रोस्टेक ने जून 2024 में भारत में मैंगो मिसाइलों का उत्पादन शुरू किया है। ये विशेष प्रकार के शेल्स होते हैं, जिन्हें टैंकों से फायर किया जा सकता है और ये दुश्मन के टैंकों और आर्मर्ड वाहनों की मजबूत संरचनाओं को भेदने में सक्षम हैं।

मैंगो मिसाइल की खासियतें-

  • 125 मिमी कैलिबर के टैंक गन से फायर किए जाने वाले ये शेल्स दुश्मन के टैंकों और आर्मर्ड वाहनों को फाड़कर भीतर घुस सकते हैं।
  • ये 2000 मीटर की दूरी से 60 डिग्री के कोण पर 230 मिमी स्टील को भेद सकते हैं, वहीं सीधे (0 डिग्री) फायरिंग पर ये 520 मिमी स्टील को आसानी से फाड़ सकते हैं।

भारत की रक्षा सुरक्षा को मिलेगी नई शक्ति-

इस नए समझौते के साथ, भारत और रूस के बीच रक्षा संबंध और मजबूत होंगे। पांत्सिर सिस्टम और अन्य अत्याधुनिक हथियारों के साथ भारत अपनी रक्षा सुरक्षा को और सशक्त बनाएगा। मेक इन इंडिया इनिशिएटिव के तहत यह डील देश की रक्षा उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने और आधुनिकतम तकनीकों के जरिए भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और कदम है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें