बड़ी खबरें

आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक लिया संन्यास, सीरीज बीच में छोड़कर लौटेंगे घर 10 घंटे पहले अंबेडकर मुद्दे पर विपक्ष का संसद में हंगामा, संसद की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित 10 घंटे पहले यूपी विधानसभा का घेराव: कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी शुरू 10 घंटे पहले शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 24250 से नीचे 10 घंटे पहले उत्तर कोरिया में फिर से खुला भारतीय दूतावास 10 घंटे पहले राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार; व्यापार घाटे के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने को लेकर घेरा 10 घंटे पहले संभल में एक और मंदिर: मुस्लिम आबादी में 152 साल पुराना बांके बिहारी प्राचीन मंदिर मिला 10 घंटे पहले लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत:सिविल अस्पताल में कांग्रेसियों की भीड़; डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी पहुंचे 5 घंटे पहले मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास यात्रियों से भरी नाव समुद्र में पलटी, दो की मौत, 77 लोग बचाए गए 3 घंटे पहले मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास यात्रियों से भरी नाव समुद्र में पलटी, दो की मौत, 77 लोग बचाए गए 3 घंटे पहले

दुनिया के बड़े-बड़े ब्रांड्स का दिल्ली में लगेगा जमावड़ा, 34 से ज्यादा कंपनियां शोकेज करेंगी गाड़ियां...

Blog Image

देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल इवेंट, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025, 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहा है। गत वर्ष की सफलता के बाद, यह एक्सपो न केवल मोबिलिटी क्षेत्र में सहयोग और नवाचार के नए आयाम स्थापित करेगा, बल्कि भारत को वैश्विक मोबिलिटी हब के रूप में भी स्थापित करेगा।

इंजीनियरिंग उत्कृष्टता का प्रदर्शन-

ईईपीसी इंडिया के वाइस चेयरमैन अशोक शाह ने बुधवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा, "यह एक्सपो भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका का प्रतीक है, जो ऑटोमोटिव और मोबिलिटी वैल्यू चेन में नवीनतम तकनीकों और स्थिरता समाधानों को प्रदर्शित करेगा।"

दिल्ली एनसीआर के तीन स्थानों पर होगा आयोजन-

यह भव्य इवेंट दिल्ली एनसीआर के तीन प्रमुख स्थलों - नई दिल्ली के भारत मंडप, द्वारका के यशोभूमि, और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जाएगा। 200,000 वर्ग मीटर में फैले इस एक्सपो में 9 समानांतर शो होंगे और 500,000 से अधिक आगंतुक शामिल होंगे।

इन प्रमुख ब्रांड्स का लगेगा जमावड़ा-

भारत मोबिलिटी शो 2025, ऑटोमोबाइल उद्योग के सबसे भव्य आयोजनों में से एक, दुनिया भर के ब्रांड्स और इनोवेशन का केंद्र बनेगा। इस शो में देश-विदेश के दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता, लक्ज़री ब्रांड्स, टू-व्हीलर कंपनियां, और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) इनोवेटर्स अपनी उन्नत तकनीकों और नए मॉडलों का प्रदर्शन करेंगे।

शानदार ब्रांड्स की भागीदारी

इस आयोजन में भाग लेने वालों की सूची बेहद प्रभावशाली है।

  • कार निर्माता दिग्गज: टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर, हुंडई मोटर इंडिया, किआ इंडिया, और स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया जैसे घरेलू नामों के साथ BMW, मर्सिडीज-बेंज, पोर्श इंडिया और BYD जैसे वैश्विक लक्ज़री ब्रांड भी इसमें शामिल होंगे।
  • टू-व्हीलर विशेषज्ञ: TVS मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल, और यामाहा इंडिया जैसे मार्केट लीडर्स इस आयोजन का हिस्सा होंगे।
  • कमर्शियल व्हीकल सेक्टर: वोल्वो आयशर, अशोक लीलैंड, जेबीएम, और कमिंस इंडिया जैसी कंपनियां अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और मॉडलों के साथ शो में चार चांद लगाएंगी।
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल इनोवेटर्स: एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, TI क्लीन मोबिलिटी, ईका मोबिलिटी, और वियतनाम की विनफास्ट जैसी कंपनियां अपनी आधुनिक ईवी तकनीक और डिजाइन पेश करेंगी।

भारत मोबिलिटी शो 2025 न केवल ऑटोमोबाइल उद्योग की दिशा में नई सोच का प्रतीक होगा, बल्कि यह आने वाले वर्षों के लिए स्थायी और स्मार्ट मोबिलिटी के वादे का भी प्रतिनिधित्व करेगा।

वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की झलक-

इस वर्ष एक्सपो में 5,000 से अधिक वैश्विक खरीदारों के शामिल होने की उम्मीद है, जो पिछले संस्करण की तुलना में 10 गुना अधिक है। 1,500 से अधिक प्रदर्शक दुनिया भर से अपनी नवीनतम तकनीकों और उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

मोबिलिटी इकोसिस्टम का विस्तार-

यह एक्सपो ऑटो एक्सपो – द मोटर शो, कंपोनेंट्स शो, और मोबिलिटी टेक पविलियन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से नई तकनीकों को प्रदर्शित करेगा। ड्रोन और सार्वजनिक परिवहन जैसे शहरी मोबिलिटी समाधानों पर भी विशेष फोकस होगा।

ईवी और वैकल्पिक ईंधन प्रौद्योगिकी पर जोर-

इवेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और वैकल्पिक ईंधन जैसे हाइड्रोजन और सीएनजी पर विशेष चर्चा होगी। ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ स्वायत्त प्रौद्योगिकी और इंफोटेनमेंट सिस्टम्स पर भी विशेष कार्यक्रम होंगे।

20+ कॉन्फ्रेंस और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की भागीदारी-

एक्सपो के दौरान 20 से अधिक कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी, जिनमें उद्योग के विशेषज्ञ और वैश्विक प्रतिनिधि मोबिलिटी वैल्यू चेन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

34 प्रमुख वाहन निर्माताओं की भागीदारी-

34 प्रमुख वाहन निर्माता अपने नए मॉडल और इलेक्ट्रिक वाहनों का अनावरण करेंगे। ओला इलेक्ट्रिक, अथॉर एनर्जी, और वियतनाम की विनफास्ट जैसी कंपनियां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।

वैश्विक साझेदारी और सहयोग का मंच-

जर्मनी, यूके, जापान, ताइवान, और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के पविलियन्स इस इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे। इसके साथ ही अमेरिका, चीन, इटली, तुर्की, और सिंगापुर जैसे देशों की भागीदारी इस इवेंट को एक वैश्विक मंच बनाएगी।

इंडस्ट्री के भविष्य को आकार देने का प्रयास-

ईईपीसी इंडिया के चेयरपर्सन पंकज चड्ढा ने कहा, "यह एक्सपो केवल प्रगति को नहीं, बल्कि उद्योग के सहयोग और विकास को भी बढ़ावा देगा। हमें विविध हितधारकों को एक साथ लाने का सम्मान प्राप्त है।" भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025, मोबिलिटी क्षेत्र के भविष्य को आकार देने और स्थिरता की दिशा में नए मानक स्थापित करने का वादा करता है। यह संस्करण सरल और प्रभावी तरीके से सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को कवर करता है, और इसे उपशीर्षकों के साथ संरचित किया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें