बड़ी खबरें

अफसरों की बार-बार दिल्ली दौड़ से सीएम योगी खफा... दी हिदायत, मंत्रियों से बोले-जिलों में करें समीक्षा 3 दिन पहले लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर में बनेगा रक्षा उत्पादों का टेस्टिंग सेंटर, कई गुना बढ़ जाएगी निर्यात की संभावना 3 दिन पहले मॉरीशस में दिखा प्रधानमंत्री मोदी का जलवा, पीएम, डेप्युटी पीएम समेत पूरी कैबिनेट रही स्वागत में मौजूद, नेशनल डे में दिखेगी भारत की ताकत 3 दिन पहले रमुंडों की माला पहनकर मणिकर्णिका घाट पहुंचे नागा साधु:डमरू वादन से शुरू हुआ रंगोत्सव, चिता-भस्म फेंककर मसाने की होली शुरू 3 दिन पहले दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के:मेघालय का बर्नीहाट टॉप पर, दिल्ली सबसे पॉल्यूटेड कैपिटल; सबसे साफ ओशिनिया 3 दिन पहले

मारुति की इस कार पर मिल रहा है 54,000 का डिस्काउंट

Blog Image

देश के कार मार्केट पर जबरदस्त पकड़ रखने वाली कंपनी मारुति सुजुकी जून महीने में अपनी कुछ चुनिंदा कार मॉडलों पर भारी डिस्काउंट (Discount) दे रही है। सूत्रों के मुताबिक, मारुति सेलेरियो को देश के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर भारी डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मारुति एरीना डीलरशिप से बेची जाने वाली सेलेरियो पर कंपनी 54,000 रुपये का भारी डिस्काउंट दे रही है। अगर आप 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक हैचबैक की तलाश कर रहे हैं तो इस मौके का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी का  यह ऑफर 30 जून, 2023 तक की मान्य है। इसलिए जल्दी कीजिए...

सेलेरियो के किस वेरिएंट पर छूट-

मारुति सुजुकी की सेलेरियो हैचबैक चार वेरिएंट्स – LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus में पेश की गई है। इस महीने यानी जून में सेलेरियो के मैनुअल वेरिएंट पर 54,000 रुपये तक की छूट है दी जा रही है। इसमें 35,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। इसके साथ ही एएमटी वेरिएंट्स पर कंपनी अधिकमत 29,000 का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। आपको बता दें कि सेलेरियो पर यह ऑफर डीलरशिप, स्थान और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। 

पॉवर के साथ मिलता है जबरदस्त माइलेज-

मारुति सेलेरियो में 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ 67PS की पॉवर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है। सेलेरियो में पेट्रोल के साथ सीएनजी का भी विकल्प उपलब्ध है। मारुति सेलेरियो के माइलेज की बात की जाए तो वो भी शानदार है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल पर 26.68kmpl और CNG में 35.6km/kg की माइलेज ये कार देती है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें