बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इस प्रक्रिया की शुरुआत 19 मई से होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून, रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षार्थी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के लिए अलग-अलग पात्रता
परिषद के सचिव भगवती प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट परीक्षा के तहत परीक्षार्थी एक अनुत्तीर्ण विषय में और कंपार्टमेंट परीक्षा में दो अनुत्तीर्ण विषयों में से किसी एक विषय की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस श्रेणी के लिए परीक्षा शुल्क ₹256 तय किया गया है।
वहीं, इंटरमीडिएट स्तर पर—
मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के छात्र किसी एक विषय में
कृषि वर्ग के छात्र भाग-1 या भाग-2 में से किसी एक प्रश्नपत्र में
व्यावसायिक वर्ग के छात्र अपने ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षा शुल्क ₹306 निर्धारित है।
शुल्क भुगतान और आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया
परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क कोषागार में चालान के माध्यम से जमा करना होगा। चालान की मूल प्रति के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 13 जून तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक से भेजना अनिवार्य है।
दोनों भागों की परीक्षा में हो सकेंगे शामिल
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों स्तरों पर परीक्षार्थी लिखित और प्रयोगात्मक (प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन) भागों में से किसी एक या दोनों में शामिल हो सकते हैं। यदि कोई परीक्षार्थी किसी विषय के एक भाग में अनुत्तीर्ण है, तो वह उस भाग में या फिर दोनों भागों में परीक्षा दे सकता है। परीक्षा तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।
हाईस्कूल इंप्रूवमेंट के लिए 2.81 लाख परीक्षार्थी पात्र
परिषद द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 की हाईस्कूल इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए 2,81,473 परीक्षार्थी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 291 परीक्षार्थी पात्र पाए गए हैं।
क्षेत्रीय आंकड़े इस प्रकार हैं:
मेरठ: इंप्रूवमेंट – 53,959 | कंपार्टमेंट – 44
बरेली: इंप्रूवमेंट – 40,073 | कंपार्टमेंट – 8
प्रयागराज: इंप्रूवमेंट – 76,672 | कंपार्टमेंट – 92
वाराणसी: इंप्रूवमेंट – 67,447 | कंपार्टमेंट – 123
गोरखपुर: इंप्रूवमेंट – 43,322 | कंपार्टमेंट – 24
जो परीक्षार्थी वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में अर्ह नहीं हो पाए हैं, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। समय पर आवेदन और सभी औपचारिकताएं पूरी कर वे अपनी शैक्षणिक यात्रा को फिर से गति दे सकते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 17 May, 2025, 6:10 pm
Author Info : Baten UP Ki