बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने एजुकेशन, रेलवे, एविएशन और रोड सेक्टर्स से जुड़े विकास कार्यों के लिए 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट की सौगात दी है। पीएम मोदी ने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन एवं बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। इसको लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि “मैं इसके लिए रेल मंत्रालय और पीएम मोदी को बधाई देता हूं। केंद्र सरकार आज जो काम कर रही है उसी की हमें जरूरत है। यह हमारे पर्यटन और लोगों के लिए जरूरी है।
इस प्रोजेक्ट से होगा फायदा-
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस रेल से हमें बहुत बड़ा फायदा होगा। हमें पहले उम्मीद थी कि 2007 तक हमारे यहां ट्रेन पहुंच जाएगी, लेकिन हमारा इलाका बहुत ही मुश्किल इलाका है, इसके लिए टनल बनानी पड़ती है, इसलिए मुश्किलें बहुत आईं। लेकिन मुश्किलों को पार करते हुए पहले कदम पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जून-जुलाई तक ये कनेक्ट हो जाएगा।
AIIMS का उद्घाटन-
पीएम मोदी ने यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया। खास बात यह है कि 2019 में इसकी आधारशिला भी PM मोदी ने ही रखी थी। प्रधानमंत्री जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और 'कॉमन यूजर फैसिलिटी' पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखी। साथ ही जम्मू-कश्मीर में कई महत्वपूर्ण सड़क और रेल कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 February, 2024, 3:40 pm
Author Info : Baten UP Ki