बड़ी खबरें

पीएम मोदी की अपील के बाद शुरू होगा जन भागीदारी अभियान, घर-घर जाएंगी स्वास्थ्य टीमें, 700 मेडिकल कॉलेज होंगे शामिल 2 घंटे पहले अब व्यापारियों को मिलेगी राहत, केंद्र सरकार ने कस्टम आकलन की समय सीमा तय करने का रखा प्रस्ताव 2 घंटे पहले संसद के बजट सत्र का तीसरा दिन आज, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर BJP सांसद बिधूड़ी पेश करेंगे धन्यवाद प्रस्ताव, बजट पर बहस करेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 घंटे पहले यूपी ने बिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवाएं की गईं समाप्त, कई जिलों के कर्मचारी शामिल, सभी 55 साल के ऊपर 2 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में हुआ औचक निरीक्षण, कहीं फैकल्टी कम तो कहीं बंद मिल ओटी, कारण बताओ नोटिस जारी 2 घंटे पहले वसंत पंचमी अमृत स्नान आज, नए अधिकारियों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, छह चरणों में लागू होगी सुरक्षा की व्यवस्था 2 घंटे पहले मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज प्रचार के अंतिम दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी झोकेंगे ताकत, सपा ने लगाए प्रशासन पर दबाव के आरोप 2 घंटे पहले यूपी सिपाही भर्ती के लिए दौड़ परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक जारी, 10 से 27 फरवरी के बीच होना है यह आयोजन 2 घंटे पहले SBI में 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई 2 घंटे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 456 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, सभी के लिए नि:शुल्क है आवेदन 2 घंटे पहले

इस नए बदलाव से वाकिफ़ ही हो रहे थे लोग, ठगों ने लगा दी सेंध...

Blog Image

जब तक तकनीक का कोई नया बदलाव आम जनता तक पहुंचता है, ठग उससे पहले अपनी चालें बिछा चुके होते हैं। हाल ही में PAN 2.0 को लेकर ऐसा ही हो रहा है। नए पैन कार्ड के फायदे समझने से पहले ही ठग इसे एक नया हथियार बना चुके हैं। ठगी के तरीके जानकर न केवल आप चौंक जाएंगे बल्कि सतर्क रहना भी सीखेंगे।

ठगी का नया तरीका: सावधान रहें

कुछ पैन कार्ड धारकों को टेक्स्ट मैसेज मिल रहे हैं, जिनमें लिखा होता है, "आपको PAN 2.0 कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो इस लिंक को क्लिक करें।" जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करता है, उनका बैंक खाता खाली होने की पूरी संभावना होती है। लिंक के जरिए स्कैमर्स संवेदनशील जानकारियां हासिल कर लेते हैं और उन्हें बड़े आराम से ठगी का शिकार बना लेते हैं।

नया पैन कार्ड: क्या है PAN 2.0?

25 नवंबर 2024 को सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को लॉन्च किया। इस परियोजना के तहत पैन कार्ड में बदलाव किए गए हैं, जिसमें खासतौर पर QR कोड जोड़ा गया है। यह क्यूआर कोड पैन कार्ड को और अधिक सुरक्षित बनाएगा। सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 1,435 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया है। QR कोड की मदद से कार्ड की तत्काल पुष्टि और फर्जीवाड़े की संभावना को कम करना संभव हो सकेगा।

क्या PAN 2.0 लेना जरूरी है?

आयकर विभाग के अनुसार, मौजूदा पैन कार्ड धारकों के लिए PAN 2.0 लेना अनिवार्य नहीं है। अगर आपके पैन कार्ड में किसी प्रकार का सुधार चाहिए, जैसे नाम या जन्मतिथि बदलनी हो, तो आप इसे मुफ्त में अपग्रेड कर सकते हैं। लेकिन जिनके पास QR कोड नहीं है, उन्हें नया कार्ड लेने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह ज्यादा सुरक्षित और तुरंत वेरीफाई किया जा सकता है

कैसे हो रही है ठगी?

दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम विभाग के अनुसार, स्कैमर्स द्वारा भेजे गए लिंक में ऐसे सॉफ़्टवेयर हो सकते हैं, जो आपके डिवाइस को हैक कर लेते हैं। इसके जरिए आपके मोबाइल फोन में मौजूद संवेदनशील डेटा ठगों तक पहुंच सकता है। वे आपके फोन पर पूरा नियंत्रण हासिल कर सकते हैं, और नतीजतन, आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।

ठगी से कैसे बचें?

  1. लिंक पर क्लिक न करें: ऐसे मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  2. नंबर ब्लॉक करें: संदिग्ध मैसेज भेजने वाले नंबर को तुरंत ब्लॉक करें।
  3. फ्रॉड रिपोर्ट करें: नंबर को 'फ्रॉड' या 'स्कैम' के रूप में रिपोर्ट करें, ताकि अन्य लोग भी सतर्क रह सकें।
  4. आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करें: PAN 2.0 या किसी अन्य सेवा के लिए केवल आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें।

क्या QR कोड सुरक्षित है?

QR कोड के जरिए पैन कार्ड को तुरंत और सुरक्षित तरीके से वेरीफाई किया जा सकता है। इससे जालसाजों के लिए फर्जी पैन कार्ड बनाना मुश्किल हो जाएगा। QR कोड वाले पैन कार्ड की सत्यता आसानी से चेक की जा सकती है, जिससे धोखाधड़ी का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।

आप क्या कर सकते हैं?

अगर आपके पास पुराना पैन कार्ड है, तो घबराने की जरूरत नहीं। जब तक आपको पैन कार्ड में कोई बदलाव नहीं कराना है, आप अपने मौजूदा पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यदि आप QR कोड वाले नए पैन कार्ड के फायदे लेना चाहते हैं, तो आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर इसे अपग्रेड करा सकते हैं।

सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है

तकनीक और सुरक्षा के बीच का खेल ठगों को रोकना मुश्किल बना देता है। लेकिन थोड़ी सावधानी और सही जानकारी से आप किसी भी प्रकार की ठगी से बच सकते हैं। याद रखें, ठगों की चाल से बचने का पहला कदम यही है कि संदिग्ध मैसेज या लिंक को नजरअंदाज करें। इस बदलाव के साथ, PAN 2.0 आपके वित्तीय जीवन को सुरक्षित बनाने की ओर एक बड़ा कदम है। लेकिन इस सुरक्षा कवच को ठगों से बचाकर रखना आपकी जिम्मेदारी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें