बड़ी खबरें
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है, जिससे ATM से अब ₹100 और ₹200 के नोटों की निकासी आसान हो जाएगी। यह फैसला नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सुझाव पर लिया गया है और इसका उद्देश्य छोटे लेनदेन के लिए ग्राहकों को राहत देना है।
ATM से ₹100 और ₹200 के नोट होंगे अनिवार्य: RBI का बड़ा फैसला
अभी तक ज्यादातर ATM मशीनों से केवल ₹500 के नोट ही निकलते थे, जिससे छोटे खर्चों के लिए कैश निकालना ग्राहकों के लिए परेशानी का कारण बनता था। लेकिन अब RBI के नए दिशा-निर्देशों के तहत यह अनिवार्य कर दिया गया है कि देश के कम से कम 75% ATM में 30 सितंबर 2025 तक एक कैसेट ऐसा हो जिसमें ₹100 या ₹200 के नोट हों। इसके आगे, 31 मार्च 2026 तक 90% ATM में यह व्यवस्था लागू करनी होगी।
यह नियम सिर्फ बैंकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों (WLAO) — यानी वे ATM जो प्राइवेट कंपनियों द्वारा लगाए जाते हैं — को भी इसका पालन करना होगा। इन ATM से भी लोग आम बैंकों की तरह ही कैश निकालते हैं, इसलिए यह बदलाव व्यापक असर डालेगा।
ATM ट्रांजैक्शन चार्ज में भी बदलाव
छोटे नोटों की उपलब्धता के साथ-साथ ATM से पैसे निकालने पर लगने वाले शुल्क में भी बदलाव किया गया है। 1 मई 2025 से, अगर आप अपने होम बैंक के नेटवर्क से बाहर किसी दूसरे बैंक के ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए आपको अब ज़्यादा भुगतान करना होगा।
अभी तक:
कैश निकालने पर ₹17
बैलेंस चेक करने पर ₹6
1 मई 2025 से लागू दरें:
कैश निकालने पर ₹19
बैलेंस चेक करने पर ₹7
ग्राहकों के लिए राहत और चेतावनी दोनों
RBI की यह पहल एक ओर जहां छोटे नोटों की किल्लत से जूझ रहे लोगों के लिए राहत लेकर आई है, वहीं बढ़े हुए शुल्क ग्राहकों की जेब पर असर डाल सकते हैं। ऐसे में ATM से पैसे निकालते समय अब और सतर्क रहने की जरूरत होगी, खासकर जब आप किसी अन्य बैंक के ATM का इस्तेमाल कर रहे हों। इस नए फैसले से उम्मीद की जा रही है कि देश भर में कैश ट्रांजैक्शन को और अधिक सहज, सुलभ और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाया जा सकेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 29 April, 2025, 5:16 pm
Author Info : Baten UP Ki