बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज कुवैत होंगे रवाना, 'हला मोदी' कार्यक्रम में दिखेगी भारतीय संस्कृति, 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी 20 घंटे पहले हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का आज दोपहर को होगा अंतिम संस्कार, राज्य में तीन दिवसीय राजकीय शोक, स्कूलों-सरकारी कार्यालयों में अवकाश 20 घंटे पहले भारत और चीन में ईवी से बढ़ सकता है 20 फीसदी तक प्रदूषण, सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन का मंडराया नया संकट 20 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी प्रवेश प्रक्रिया 30 दिसंबर तक बढ़ाई, सीटें भरने के लिए नए सिरे से काउंसलिंग के दिए निर्देश 20 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को जल्द मिलेंगे 500 से अधिक शिक्षक, जल्द शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया 20 घंटे पहले सीएम योगी ने की घोषणा, अप्रैल 2025 से शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, होगा एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा 20 घंटे पहले सीएम योगी ने की तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा, मार्च 2025 तक प्रशिक्षण पूरा करने के दिए निर्देश 20 घंटे पहले आज 120 साल का हुआ यूपी का सबसे बड़ा चिकित्सा विश्वविद्यालय KGMU, 66 मेधावियों को मिलेंगे मेडल, सीएम योगी करेंगे शिरकत 20 घंटे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट की निकली भर्ती,12वीं पास को मिलेगा मौका, 28 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं आवेदन, एज लिमिट 30 साल 20 घंटे पहले एमपी विद्युत बोर्ड में 2500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, 24 दिसंबर से करें अप्लाई, 23 जनवरी 2025 है लास्ट डेट 20 घंटे पहले रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान में तीन इमारतों से टकराया ड्रोन, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर अटैक की दिलाई याद 17 घंटे पहले

तेजी से बढ़ रही भारत में EV इंडस्ट्री, रोजगार में आएगी क्रांति, 2030 तक 20 लाख करोड़ रुपये होगा व्यापार...

Blog Image

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग तेज़ी से बढ़ रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में घोषणा की कि भारतीय ईवी उद्योग का आकार 2030 तक 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। वर्तमान में, यह 4.50 लाख करोड़ रुपये का है, जो लगभग पांच गुना बढ़ोतरी का संकेत देता है।

रोजगार में क्रांति: पांच करोड़ नई नौकरियां-

गडकरी का अनुमान है कि इस विस्तार से अगले पांच वर्षों में लगभग पांच करोड़ नई नौकरियां उत्पन्न होंगी। भारत का लक्ष्य निकट भविष्य में वैश्विक ईवी हब बनने का है, जिससे रोजगार के साथ-साथ तकनीकी नवाचार और निवेश में भी इजाफा होगा।

शुरुआती दौर में है ईवी बिक्री-

हालांकि भारत में ईवी बिक्री अभी प्रारंभिक चरण में है, लेकिन इसका विकास आशाजनक है। 2023 के अप्रैल से दिसंबर तक 18 लाख से अधिक ईवी पंजीकृत हुए, जो कुल वाहन बिक्री का 10% से भी कम है।

पारंपरिक ईंधनों से ईवी की ओर बदलाव-

गडकरी ने पारंपरिक पेट्रोल-डीजल वाहनों के स्थान पर ईवी को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि भारत हर साल 22 लाख करोड़ रुपये के जीवाश्म ईंधन का आयात करता है, जो आर्थिक और पर्यावरणीय समस्याओं को बढ़ावा देता है। ईवी के साथ-साथ हाइब्रिड, इथेनॉल और हाइड्रोजन जैसे वैकल्पिक ईंधनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

2024: ईवी बिक्री में तेजी की उम्मीद-

  • भारत का स्थान विश्व के प्रमुख ऑटो बाजारों में

भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है। इसका मौजूदा बाजार आकार 22 लाख करोड़ रुपये है। बावजूद इसके, ईवी की पहुंच अभी भी सीमित है।

  • ईवी बिक्री में 30% की बढ़ोतरी-

2024 तक ईवी की पहुंच मामूली बढ़कर 7.40% तक पहुंचने का अनुमान है। इस साल दिसंबर के मध्य तक वाणिज्यिक ईवी सहित 18 लाख से अधिक वाहन बेचे जा चुके हैं। 2023 की जनवरी-नवंबर अवधि में, ईवी बिक्री में 30% की वृद्धि दर्ज की गई, जो वैश्विक मंदी के ट्रेंड से प्रभावित नहीं रही।

  • भारत का सपना: वैश्विक ईवी हब बनना-

गडकरी का यह मानना है कि ईवी का बढ़ता उपयोग न केवल भारत को एक प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्यातक बनाएगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में भी योगदान देगा। भारतीय ईवी उद्योग का यह सफर, नए तकनीकी नवाचार और स्वच्छ ऊर्जा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें