बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 11 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 11 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 11 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 11 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 11 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 11 घंटे पहले

भाई-भतीजावाद पर सनी देओल ने ये क्या कह दिया?

Blog Image

फिल्मी दुनिया और राजनीति दोनों में भाई-भतीजावाद पर बहस चलती रहती है और इसे लेकर लोगों पर खूब आरोप भी लगते रहते हैं। इसी मसले पर अब सनी देओल ने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी है जिसे सुन आप चौंक जाएंगे। सनी देओल का कहना है कि पहले तो उन्हें नेपोटिज्म का मतलब ही नहीं पता था। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला..

''मुझे तो नेपोटिज्म का मतलब ही नहीं पता था''- 

जैसा की आप लोग जानते ही हैं कि सनी देओल फिल्मी परिवार से आते हैं। उनके पिता धर्मेंद्र इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों में शुमार हैं। दूसरी पीढी में खुद सनी देओल और उनके भाई-बहन भी अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं। देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी भी फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी है। पांच अक्तूबर को सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस बीच इस साल फिल्म 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाले सनी देओल ने हाल ही में एक वेबसाइट के साथ नेपोटिज्म के मसले पर दिलखोल कर बात की -- सनी देओल ने कहा कि काफी समय तक तो उन्हें खुद नोपोटिज्म शब्द का मतलब समझ नहीं आया। सनी देओल ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि लोग नेपोटिज्म के बारे में क्यों बात कर रहे हैं। सनी देओल ने कहा कि लोग भाई-भतीजावाद के बारे में  बात करते रहते और मैं यही सोचता था कि आखिर यह क्या है।

पिता अपने बच्चे के भविष्य के बारे में सोचेगा-

सनी देओल ने आगे कहा, कि उन्हें नेपोटिज्म के पीछे का अर्थ बाद में समझ आया। लेकिन उन्हें लगता है कि अभी भी इसके बारे मे कुछ गलतफहमियां  हैं। सनी देओल का कहना है कि 'हर पिता अपने बच्चे के भविष्य के बारे में सोचेगा। बाप अपने बच्चे के लिए नहीं करता तो किसके लिए करता है। यह सिर्फ बॉलीवुड के बारे में नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में है।  हर पिता  अपने बच्चों के भविष्य को लेकर सोचता है।

अन्य ख़बरें