बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को फिल्म मैं अटल हूं की टीम ने शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में फिल्म के निर्देशक रवि जाधव, फिल्म निर्माता विनोद भानूशाली और फिल्म के अभिनेता पंकज त्रिपाठी शामिल थे। अभिनेता पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में अटल जी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म की घोषण से लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है।
लखनऊ में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग-
इस बहु प्रतीक्षित फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई है। इसके लिए फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मेंबर लखनऊ पहुंच चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में 16 दिनों तक चलेगी। बता दें कि पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी पर आधारित है। अटल बिहारी बाजपेयी देश के लोकप्रिय नेता रहे हैं उन्होंने तीन बार देश के पीएम का पद संभाला है। इस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी अटल जी के रोल में जान फूंक दी है। 'मैं अटल हूं' को लेकर पंकज इन दिनों चर्चा में हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने 'मैं अटल हूं' के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म से जुड़ी अब नई जानकारी ये सामने आ रही है कि एक्टर ने अब इसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है।
अटल के 98 वें जन्मदिन पहली झलक आई सामने-
भारतीय जनता पार्टी के ओजस्वी नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के 98वें जन्मदिन पर उनकी जीवनी पर बनने वाली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की पहली झलक जारी की गई थी। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने का मौका अभिनेता पंकज त्रिपाठी को मिला है। पंकज ने इस पहली झलक में अटल का जो लोगों के सामने आया था उसे देख लोग हतप्रभ थे। तभी से इस फिल्म को लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई थी।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म-
नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्देशक रवि जाधव इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी बाजपेयी के रोल में हैं। इस फिल्म को ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने लिखा है। फिल्म का संगीत सलीम-सुलेमान ने दिया है। गीत मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसे इसी साल अटल बिहारी बाजपेयी की बर्थ एनिवर्सरी यानी 25 दिसंबर पर रिलीज किए जाने की पूरी तैयारी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 June, 2023, 8:56 pm
Author Info : Baten UP Ki