बड़ी खबरें
बीते 10 सितम्बर यानी सुसाइड प्रिवेंशन डे पर आमिर खान की बेटी इरा खान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह आत्महत्या के रोकथाम के उपाय पर बात करती नजर आ रही हैं। इसको लेकर विशेष टिप्पणी में उन्होंने कहा कि सुसाइडल थॉट्स के बारे में बात करने से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि 'आज विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस है यानी आत्महत्या बचाने का दिन। अगर किसी को आत्महत्या का विचार है तो उनको बहुत डर लगता है। ये इतना डरावना है कि वो सोचते हैं कि वो इसे किसी को बता नहीं सकते हैं। पर अगर आप पूछोगे उसके बारे में तो उनको एहसास होता है कि कोई है ऐसा है जिससे अगर मैं यह बोलूं कि सुसाइड के थॉट्स मेरे मन में है तो वह डरेगा नहीं । इसलिए आपको इसके बारे में बात करने से डरने की जरूरत नहीं है।'
आपको बता दें इरा पर्सनल लाइफ और बिंदास तरीके से खुद के बारे में खुलकर बात करने के लिए जानी जाती है। वह अपने खतरनाक डिप्रेशन के दौर और अपनी उनकी लव लाइफ के बारे में बात करने से नहीं डरती हैं।
आयरा ने भी झेला है डिप्रेशन का दौर
इरा खान खुद भी डिप्रेशन जैसे खतरनाक मेंटल स्टेटस से गुजर चुकी हैं। जिसके बारे में वह अक्सर बात करती है। इस दौरान उन्होंने कैसे डिप्रेशन से खुद को बाहर निकाला, वह उन सभी टेक्नीक पर भी बात करती हैं। इसके बाद इरा ने ऐसी परिस्थितियों से जूझ रहे लोगों के लिए एक फाउंडेशन बनाकर उनकी मदद करना शुरू किया। जिसके जरिए इरा लोगों को जागरूक करती रहती हैं। इस तरह से इरा के इस सराहनीय काम की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि वर्तमान में दुनिया भर से प्रति वर्ष 700,000 से अधिक आत्महत्याएँ होती हैं। इसे रोकने के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ मिलकर इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की साल 2003 स्थापना की थी। हर साल 10 सितंबर विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना, कलंक को कम करना और संगठनों, सरकारों और जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना है। इस साल इस दिवस की थीम “Creating Hope Through Action” रखी गयी थी।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 September, 2023, 11:51 am
Author Info : Baten UP Ki