बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

Suhana के साथ काम करेंगे Shahrukh, बाप-बेटी की जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेकरार

Blog Image

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बहुत जल्द ही अपने पिता की तरह ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' से वह अपने  एक्टिंग को दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी है। लेकिन इससे पहले ही शाहरुख खान की फिल्म बेटी सुहाना काम कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ सिद्धार्थ आनंद से मिलकर काम करने जा रहे है। नेटफ्लिक्स पर 'द आर्चीज' के रिलीज होने से पहले आई इस खबर को लेकर तरह- तरह की बातें हो रही है। सोशल मीडिआ पर पिता के साथ सुहाना के काम करने को लेकर लोग कमेंट कर रहे है।

आपको बता दें कि बेटी के साथ शाहरुख जिस सिद्धार्थ आनंद के साथ काम करने जा रहे है, उनके साथ शाहरुख ने 'पठान' में अभिनेता और निर्देशक के रूप में एक साथ काम किया था। यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस फिल्म को लेकर अभी तमाम बातें गोपनीय रखी गई है। शाहरुख और सुहाना का क्या रोल होगा, यह अभी तय नहीं है। लेकिन फिल्म में पिता के साथ काम करने के लिए बेटी सुहाना काफी उत्साहित है। बताया जा रहा है इस फिल्म का निर्णाम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान फिल्म ‘डियर जिंदगी’ के जैसे कैमियो रोल करते दिखाई देंगे। हलांकि इस फिल्म को लेकर फैंस का कहना है कि बॉलीवुड में भी परिवारवाद हावी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें