बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक दिन पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक दिन पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक दिन पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक दिन पहले भारत-श्रीलंका रिश्तों को नई दिशा, रक्षा और सूचना-तकनीक समेत कई समझौतों पर मुहर 6 घंटे पहले PM मोदी के नेतृत्व में बिम्सटेक को मिल रही नई गति, एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समूह भारत पर निर्भर 5 घंटे पहले PM मोदी के नेतृत्व में बिम्सटेक को मिल रही नई गति, एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समूह भारत पर निर्भर 5 घंटे पहले प्रदेश के कई जिलों में लू की चेतावनी जारी, 25 जनपदों में पारा 37 डिग्री के पार, डराने वाले हैं ये अलर्ट 5 घंटे पहले  
मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक दिन पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक दिन पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक दिन पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक दिन पहले भारत-श्रीलंका रिश्तों को नई दिशा, रक्षा और सूचना-तकनीक समेत कई समझौतों पर मुहर 6 घंटे पहले PM मोदी के नेतृत्व में बिम्सटेक को मिल रही नई गति, एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समूह भारत पर निर्भर 5 घंटे पहले PM मोदी के नेतृत्व में बिम्सटेक को मिल रही नई गति, एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समूह भारत पर निर्भर 5 घंटे पहले प्रदेश के कई जिलों में लू की चेतावनी जारी, 25 जनपदों में पारा 37 डिग्री के पार, डराने वाले हैं ये अलर्ट 5 घंटे पहले  

बोले आयुष्मान, ''पूजा के आशिक बढ़ गए हैं''

Blog Image

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना करीब चार साल का बाद पूजा बनकर वापसी कर रहे हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने एकदम धमाल मचा दिया था। अब आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2  इसी महीने रिलीज होने वाली है। आयुष्मान खुराना सहित फिल्म की टीम प्रमोशन में लगी हुई है.. इसी सिलसिले में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडेय लखनऊ पहुंची जहां उन्होंने ने मीडिया से फिल्म के बारे में बात की...

पूजा पहले सुनाई देती थी अब दिखाई भी देगी-

आयुष्मान ने कहा एक सफल फिल्म बनाने के बाद दबाव से ज्यादा उम्मीद रहती है। ड्रीमगर्ल-2 के साथ भी वही है। पहले हिस्से में पूजा केवल सुनाई देती थी, लेकिन अब दिखाई देगी। उसके आशिक बढ़ गए हैं। फिल्म में पूजा की अदाएं दिखेंगी। आयुष्मान और अनन्या ने फिल्म के बारे में बताया। अनन्या ने फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा कि इसमें उनका रोल बहुत बबली लड़की का है। मस्ती भरा रोल है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वकील का भी रोल रहेगा। इसके साथ ही आयुष्मान ने बताया कि इस बार की पूजा दर्शकों का और मनोरंजन करेगी। उन्होने कहा कि पूजा के चाहने वालों की संख्या बढ़ी है। इस बार पूजा बनकर हम आपको नजर भी आएंगे। साथ ही अनन्या पांडेय, परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज जैसे कलाकार के होने से फिल्म और बढ़िया हो गई है।

आजकल सीक्वल का दौर है- 

आयुष्मान ने कहा कि आजकल सीक्वल का दौर है चल रहा है तो हमने भी सोचा कि जब फिल्म बनाएंगे तो उसमें भी पहले की तरह ही कमेडी होनी चाहिए। जितना लोगों ने पहली फिल्म को पसंद किया और प्यार दिया है मेरी नज़र में यह उससे कहीं ज्यादा डबल धमाल फिल्म है।

कब रिलीज हो रही ड्रीम गर्ल 2- 

ड्रीम गर्ल 2 के रिलीज की बात की जाए तो यह सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, ड्रीम गर्ल फिल्म 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था।  राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड और लिखित ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में  रिलीज के लिए तैयार है। वहीं आयुष्मान खुराना की बात करें तो वह ज्यादातर सामाजिक संदेश वाली फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। इनमें विक्की डोनर, शुभ मंगल सावधान से लेकर बधाई हो, आर्टिकल 15 और चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी फिल्में शामिल हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें