बड़ी खबरें

भारत पहुंचा एचएमपीवी वायरस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कर्नाटक में दो बच्चे संक्रमित मिले, अलर्ट जारी 13 घंटे पहले एचएमपीवी की आहट से सहमा बाजार; दो मामले सामने आने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी बिकवाली 13 घंटे पहले केंद्रीय कर्मियों को तगड़ा झटका, सरकार ने नहीं बढ़ाई 'सामान्य भविष्य निधि' पर मिलने वाले ब्याज की दर 13 घंटे पहले साइबर अपराधियों से बचाएगा निजी डाटा संरक्षण अधिनियम; शिकायत निवारण-डाटा संरक्षण बोर्ड बनाने का भी निर्णय 13 घंटे पहले पीएम को सवार कर महिला पायलेट ने चलाई नमो भारत ट्रेन 13 घंटे पहले पीएम ने दी रेल परियोजनाओं की सौगात, जम्मू रेल मंडल और तेलंगाना में टर्मिनल स्टेशन का किया शुभारंभ 12 घंटे पहले कोरोना जैसे चीनी वायरस के भारत में 6 केस, कर्नाटक-तमिलनाडु में 2-2 और बंगाल 6 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों को लगाई फटकार, किसानों को मुआवजा देने का आदेश 6 घंटे पहले

पर्दे पर महिलाओं के संघर्ष और सिस्टरहुड के मर्म को दिखाती है ये फिल्म...अब BAFTA की लंबी लिस्ट में बनाई जगह

Blog Image

पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने एक बार फिर अपनी छाप छोड़ी है। महिलाओं के संघर्ष और सिस्टरहुड पर आधारित इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार और सराहना हासिल करने के बाद अब BAFTA 2025 की लंबी लिस्ट में जगह बनाई है। इस फिल्म को तीन प्रमुख श्रेणियों - बेस्ट डायरेक्टर, ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, और बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज में नॉमिनेशन मिला है।

BAFTA 2025 की लिस्ट में तीन कैटेगरी में जगह-

ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स (BAFTA) ने हाल ही में अपनी 25 कैटेगरी की लंबी लिस्ट जारी की। पायल कपाड़िया की यह फिल्म 'एमिलिया पेरेज', 'ड्यून: पार्ट टू', और 'ला किमेरा' जैसी चर्चित फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है। फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में कानी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, और छाया कदम जैसी शानदार अभिनेत्रियां नजर आ रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहले ही मचा चुकी है धूम-

यह फिल्म पहले ही गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल कर चुकी है। इसके अलावा, फिल्म ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच भारतीय फिल्म की चमक-

इस बार BAFTA की लंबी लिस्ट में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

  • 'एमिलिया पेरेज' को 15 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
  • 'कॉनक्लेव' को 14 नॉमिनेशन मिले हैं।
  • साथ ही, 'द सब्स्टेंस', 'द ब्रूटलिस्ट', और 'ए कंप्लीट अननोन' जैसी फिल्में भी मुख्य कैटेगरी में शामिल हैं।

बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज में बड़ी चुनौती-

पायल कपाड़िया की फिल्म इस कैटेगरी में 'ब्लैक डॉग', 'ला किमेरा', और 'द काउंट ऑफ मोंटे क्रिस्टो' जैसी फिल्मों से मुकाबला कर रही है। वहीं, बेस्ट डायरेक्टर श्रेणी में

  • शॉन बेकर (अनोरा),
  • कोराली फार्जियाट (द सब्स्टेंस),
  • एलेन कुरास (ली) जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।

उम्मीद की रोशनी की कहानी-

फिल्म की निर्देशक पायल कपाड़िया ने एक इंटरव्यू में कहा,"यह फिल्म कठिन परिस्थितियों में उम्मीद की रोशनी और रिश्तों की जटिलताओं को तलाशने की कहानी है।" फिल्म की सफलता ने न केवल दर्शकों को प्रभावित किया है, बल्कि आलोचकों की भी सराहना बटोरी है।

भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल-

'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह न केवल एक फिल्म बल्कि सशक्त कहानी और भावनाओं का संगम है, जो हर दर्शक के दिल को छूती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें