बड़ी खबरें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुंछ में आतंकियों का मूवमेंट, सर्च ऑपरेशन जारी:अमृतसर में रात में हुए धमाके 4 घंटे पहले लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 9 शहरों पर ड्रोन अटैक एक घंटा पहले भारत ने 3 एयर डिफेंस सिस्टम किए तबाह एक घंटा पहले पाक बाजार में हाहाकार, एक दिन में 7,241 अंक टूटा 3 मिनट पहले भारत की एयरस्ट्राइक के बाद कराची-100 इंडेक्स 6.58% गिरा 3 मिनट पहले

दिल्ली में लगेगा हाई-टेक मशीनों और मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी का मेला...जानिए इसमें क्या होगा खास

Blog Image

भारतीय मशीन टूल निर्माता संघ (IMTMA) 9 मई 2025 से राजधानी दिल्ली में अपने दो प्रमुख औद्योगिक आयोजनों –दिल्ली मशीन टूल एंड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एक्सपो 2025 और फैक्ट्री इक्विपमेंट एक्सपो 2025 – का आयोजन करने जा रहा है। यह चार दिवसीय एक्सपो 12 मई 2025 तक भारत मंडपम (पूर्व में प्रगति मैदान), नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

250 प्रदर्शक और 15,000 से अधिक आगंतुकों की उम्मीद

इस एक्सपो का यह पांचवां संस्करण है, जबकि फैक्ट्री इक्विपमेंट एक्सपो का यह दूसरा संस्करण होगा। दोनों ही आयोजन लगभग 15,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले होंगे और इसमें देश-विदेश से आए करीब 250 प्रदर्शक भाग लेंगे। आयोजकों को उम्मीद है कि इन एक्सपोज़ में 15,000 से अधिक आगंतुक पहुंचेंगे।

क्या होगा खास?

इस एक्सपो में धातु प्रसंस्करण मशीनें, कटिंग और फॉर्मिंग तकनीक, वेल्डिंग सिस्टम, इंडस्ट्री 4.0 से जुड़ा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, 3डी प्रिंटिंग और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं फैक्ट्री इक्विपमेंट एक्सपो 2025 में आधुनिक फैक्ट्री उपकरण, सामग्री भंडारण व प्रबंधन प्रणाली, और सतत एवं पर्यावरणीय समाधान प्रदर्शित किए जाएंगे, जो उद्योगों को आने वाले समय में अधिक स्मार्ट और कुशल बनाने में मदद करेंगे।

उद्योग जगत को मिलेगा बड़ा लाभ

IMTMA के अध्यक्ष राजेंद्र एस. राजमाने ने इस अवसर पर कहा, “दिल्ली मशीन टूल एंड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एक्सपो 2025 और फैक्ट्री इक्विपमेंट एक्सपो 2025 उत्तर भारत के उद्योगों के लिए नवीनतम तकनीकों और समाधानों से परिचित होने तथा नेटवर्किंग के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेंगे, जो आने वाले वर्षों में विनिर्माण क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगे।”

 उद्योग विशेषज्ञों और स्टार्टअप्स के लिए उत्कृष्ट मंच

यह आयोजन न केवल नवाचारों को बढ़ावा देगा, बल्कि मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक ठोस कदम माना जा रहा है। इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स, इंजीनियर, निवेशक और स्टार्टअप्स के लिए यह एक्सपो एक शानदार मंच साबित हो सकता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें