बड़ी खबरें
फिल्म निर्माता और अभिनेता राहुल मित्रा ने उत्तर प्रदेश की फिल्म नीति को देश की सबसे अच्छी फिल्म नीति बताया है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की है। उन्होने कहा कि उनको शूटिंग के लिए हर तरह की मदद दी गई। आपको बता दें कि फिल्म निर्माता और अभिनेता राहुल मित्रा ने हाल ही में एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश की सरकार और अधिकारियों से मिले समर्थन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है। राहुल मित्रा ने बताया कि जब वो वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के कलाकारों-रणदीप हुड्डा, उर्वशी रौतेला और निर्देशक नीरज पाठक के साथ-साथ शूटिंग शुरू होने से पहले सीएम से मिले तो उन्होंने हर संभव मदद का वादा किया। राहुल ने कहा कि सीएम ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि हमें जो कुछ भी चाहिए वो हमे मिले। उन्होंने बताया कि अनुमति या लॉजिस्टिक सपोर्ट के मामले में हमें कोई समस्या नहीं हुई।
सीएम और फिल्म बंधु ने की बहुत मदद-
फिल्म बंधु हमेशा हमारी मदद के लिए उपस्थित रहे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे पास स्थान के साथ कुछ समस्या थी, और सीएम ने इसे हल करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर रुचि ली। उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा है जो मदद के लिए इतनी दूर तक जाए। नतीजतन, यूपी फिल्म शूटिंग के लिए एक हॉट डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है और यहां शूटिंग करना वास्तव में मजेदार था। राहुल ने कहा कि वो पहली बार 2018 में यूपी के मुंबई रोड शो के दौरान सीएम से मिला था और फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के हमने जो भी सुझाव दिए थे, उन पर अमल किया गया। राहुल मित्रा के मुताबिक यूपी में देश में सबसे अच्छी फिल्म नीति है।
Baten UP Ki Desk
Published : 29 May, 2023, 3:26 pm
Author Info : Baten UP Ki