बड़ी खबरें

ND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:लॉर्ड्स में दूसरी सेंचुरी लगाई एक दिन पहले IND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:100 रन पर आउट होने वाले 100वें टेस्ट बैटर 23 घंटे पहले प्रेमी जोड़े को बैल बनाकर हल चलवाया, ओडिशा में एक ही गोत्र में अफेयर करने पर सजा दी 23 घंटे पहले आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी:बोला- कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे, हिंदुस्तान जाओ 23 घंटे पहले

कांस फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान ने किया डेब्यू

Blog Image

फ्रांस में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की शुरुआत हो चुकी है। इस साल 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 16 मई से लेकर 27 मई तक चलने वाला है। इसी बीच महोत्सव के पहले दिन रेड कार्पेट पर भारतीय अभिनेत्रियों का जलवा देखने को मिला। वैश्विक स्तर के इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपना जलवा बिखेरा। फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता, सारा अली खान और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने पहली बार डेब्यू किया है। 

मानुषी के ड्रेस की हो रही चर्चा 

मानुषी इस फेस्टिवल में वाइट लहगें में नजर आई, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। लहगें में रेड कार्पेट पर उनका अंदाज देखने लायक है। सोशल मीडिया अब इनके वीडियो खूब शेयर किए जा रहे है। आपको बता दें कि मानुषी पूर्व मिस वर्ल्ड भी रह चुकी है। 

पारंपरिक ड्रेस में नजर आई सारा अली खान 

अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) रेड कार्पेट पर पांरपरिक पोशाक में नजर आई। उन्होंने दुल्हन के तौर पर लहगां पहना, जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने फेस्टिवल में रेड कार्पेट की रौनक को बढ़ा दी। आपको बता दें कि इस फिल्म फेस्टिवल में कई भारतीय फिल्में भी दिखाई जाएंगी।

अन्य ख़बरें