बड़ी खबरें
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। रिलीज से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
पहले ही दिन कमाये 172 करोड़ रूपये-
रिलीज के बाद पुष्पा 2 ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं को मिलाकर 172 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की। यह कमाई पैन इंडिया फिल्मों जैसे केजीएफ 2, कल्कि 2898 एडी, और आरआरआर के शुरुआती रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ चुकी है। खास बात यह है कि हिंदी बेल्ट में इस फिल्म ने ऐसी ओपनिंग की है जो सामान्यतः दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए दुर्लभ मानी जाती है।
हिंदी बेल्ट में पहले दिन की चौंकाने वाली कमाई
अल्लू अर्जुन के स्टारडम का जलवा हमेशा से दक्षिण भारत में रहा है, लेकिन पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त धाक जमाई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन लगभग 72 करोड़ रुपये की कमाई की। यह आंकड़ा न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि यह दिखाता है कि पैन इंडिया फिल्मों का क्रेज अब हर कोने में गहराई से पैठ बना चुका है।
हिंदी बेल्ट की इन 7 फिल्मों को किया धराशायी
पुष्पा 2 ने अपनी तूफानी कमाई से हिंदी बेल्ट की 7 बड़ी फिल्मों के पहले दिन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। आइए नजर डालते हैं इन फिल्मों पर:
जवान: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान ने पहले दिन हिंदी बेल्ट में 65.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पुष्पा 2 ने इसे आराम से पीछे छोड़ दिया।
स्त्री 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस हॉरर-कॉमेडी ने फर्स्ट डे पर 55.40 करोड़ कमाए थे। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म इसे भी पीछे छोड़कर आगे निकल गई।
पठान: शाहरुख खान की एक और बड़ी हिट पठान का ओपनिंग कलेक्शन 55 करोड़ रुपये था। इसे भी पुष्पा 2 ने मात दी।
एनिमल: रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म एनिमल ने पहले दिन 54.75 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन पुष्पा 2 का रफ्तार इसे भी पछाड़ गई।
केजीएफ 2: इस दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन पुष्पा 2 ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
वॉर: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की इस एक्शन थ्रिलर ने 51.60 करोड़ की ओपनिंग की थी। पुष्पा 2 ने इसे भी पीछे छोड़ दिया।
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान: आमिर खान की इस बहुचर्चित फिल्म ने 50.75 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन पुष्पा 2 ने इसे आसानी से पछाड़ दिया।
अल्लू अर्जुन का करिश्मा: अल्लू अर्जुन का क्रेज सिर्फ तेलुगु ऑडियंस तक सीमित नहीं रहा। पुष्पा: द राइज की सफलता ने उन्हें पैन इंडिया सुपरस्टार बना दिया।
म्यूजिक और डायलॉग्स का जादू: फिल्म के गाने और "मैं झुकेगा नहीं" जैसे डायलॉग्स ने पहले से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी।
मास अपील और एक्शन सीक्वेंस: फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और सुकुमार का निर्देशन दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहे।
एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड: रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग ने फिल्म को ऐतिहासिक शुरुआत दी।
पुष्पा 2 की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी, दमदार एक्टिंग, और स्मार्ट मार्केटिंग के दम पर साउथ की फिल्में भी हिंदी बेल्ट में अपना लोहा मनवा सकती हैं। अल्लू अर्जुन के इस "पुष्पाराज" ने बॉक्स ऑफिस पर जो तूफान खड़ा किया है, वह जल्द थमने वाला नहीं दिखता।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 December, 2024, 8:24 pm
Author Info : Baten UP Ki