बड़ी खबरें

जीएसटी सुधारों के एलान से बाजार गुलजार; सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 25000 के करीब 6 घंटे पहले 'सरकारी संपत्ति तोड़ने का अधिकार नहीं, निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी', ओम बिरला की विपक्ष को चेतावनी 6 घंटे पहले 'नाटो में शामिल नहीं होगा यूक्रेन, क्रीमिया भी वापस नहीं मिलेगा', जेलेंस्की से बैठक से पहले ट्रंप का बयान 6 घंटे पहले

Adipurush के मेकर्स ने नेपाल से मांगी लिखित माफी

Blog Image

रामायण की कहानी पर बनी बहुचर्चित फिल्म Adipurush का सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि नेपाल में भी रिलीज के बाद से जबरदस्त  विरोध हो रहा है। नेपाल में प्रभास और कृति सैनन स्टारर फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। काठमांडू के मेयर ने फिल्म मेकर्स से माफी मांगने के लिए कहा था और फिल्म में एक गलती को सुधारने की मांग की थी। नेपाल में फिल्म पर प्रतिबंध लगने के बाद Adipurush के  मेकर्स ने काठमांडू के मेयर से माफी मांगी है। माफी मांगते हुए, मेकर्स ने नेपाल की राजधानी में हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया है और कहा है कि सीता भारत की बेटी थीं इस गलती को सुधार लिया गया है।

नेपाल में Adipurush का विरोध क्यों-

रामायण पर बनी फिल्म आदिपुरुष में देवी सीता को भारत की बेटी बताया गया था, जिससे नेपाल के लोग नाराज थे। आपको बता दें कि सीता के जन्म को लेकर सदियों से विवाद रहा है। भारतीयों का कहना है कि सीता का जन्म बिहार के सीतामढ़ी नामक स्थान पर हुआ था जबकि नेपाल के लोगों का दावा है कि सीता माता  का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था।  इसलिए नेपाल ने  सीता को भारत की बेटी बताने पर आपत्ति जताई थी और ‘आदिपुरुष’ सहित हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया था। 

मेकर्स ने माफीनामें में क्या लिखा-

नेपाल में फिल्म‘आदिपुरुष’ और अन्य हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध के चलते मेकर्स ने एक माफीनामा लिखा है। यह पत्र टी-सीरीज ने लिखा है जिसमें लिखा गया है कि  “अगर हमने किसी भी तरह से नेपाल के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो हम सबसे पहले मांफी मांगते हैं। ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें