बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

भारत की बेस्ट वेब सीरीज, IMDB ने जारी की लिस्ट

Blog Image

आपने किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज तो जरूर देखी होगी उनमें से कुछ बहुत अच्छी लगी होंगी तो कुछ थोड़ा कम अच्छी या कुछ नहीं भी अच्छी लगी होंगी। लेकिन अब उनकी पॉपलरिटी को लेकर आईएमडीबी ने एक लिस्ट जारी की है। IMDB ने 2018 से लेकर 2023 तक 50 वेब सीरीज की एक लिस्ट जारी की है। इन 5 सालों में सबसे पॉपुलर रही सीरीज को इस लिस्ट में जगह मिली है। 2018 में आई सीरीज सैक्रेड गेम्स को टॉप पोजिशन मिली है। वहीं 2018 में ही आई मिर्जापुर को दूसरी पोजीशन मिली है। 2020 की सीरीज 1992 को तीसरे, जबकि एस्पिरेंट्स और कोटा फैक्ट्री को चौथी और पांचवी रैंक मिली है। यह डाटा आईएमडीबी यूजर्स के बीच पेज व्यू करने के आधार पर लिया गया है।

स्ट्रीमिंग से वेब सीरीज की बढ़ी लोकप्रियता -
सेक्रेड गेम्स के को-प्रोड्यूसर विक्रमादित्य मोटवानी के मुताबिक इस लिस्ट में सेक्रेड गेम्स को टॉप पर देखना एक सम्मान की बात है। आईएमडीबी इंडिया की प्रमुख यामिनी ने कहा है कि देश में स्ट्रीमिंग ऑप्शन के बढ़ने से वेब सीरीज को लेकर लोगों का रुझान और बढ़ा है। इस लिस्ट के आ जाने के बाद से दुनिया भर की ऑडियंस को इंडियन वेब सीरीज के बारे में जानने का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि इस लिस्ट की टॉप 2 सीरीज और मिर्जापुर ने अपने 5 साल पूरे किए हैं।

स्कैम 1992 की सबसे हाई रेटिंग-

आईएमडीबी ने मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज के अलावा एक और लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में टॉप रेटेड वेब सीरीज  को जगह दी गई है। इसमें स्कैम 1992 को सबसे ज्यादा 9.3 अंक मिले हैं। वहीं 9.2 के साथ एस्पिरेंट्स को दूसरा स्थान हासिल हुआ है।  तीसरे नंबर पर गुल्लक है जिसे 10 में से 9.1 रेटिंग मिली है। TVF पिक्चर्स को भी 9.1 रेटिंग मिली है। वहीं एनसीआर डेज को भी इतनी ही रेटिंग मिली है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें